गर्मी में गाय-भैंस देंगे भकाभक दूध, पिलायें देसी टॉनिक, और दवा-अनाज की भी है जरूरत, सीखे दूध बढ़ाने की कला

गर्मी में गाय-भैंस देंगे भकाभक दूध, पिलायें देसी टॉनिक, और दवा-अनाज की भी है जरूरत, सीखे दूध बढ़ाने की कला। जिससे गर्मियों में घाटा न झेले किसान।

गर्मी में दूध की कमी और बीमारी

एक पशुपालक के लिए अपने पशुओं की सेहत का ध्यान रखना बड़ी चुनौती होती है। जिसमें गर्मियों में तो उन्हें अपने पशुओं का और ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि गर्मी के कारण पशु जल्दी बीमार होते हैं, और दूध देना भी कम कर देते हैं। इसीलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपके पशु के साथ भी कुछ ऐसी समस्या आ रही है कि वह गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं. सुस्त हो रहे हैं, कमजोर दिखाई दे रहे हैं या फिर दूध देना कम कर दिए हैं तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए।

इसके बारे में एक्सपर्ट से जानकारी मिली है। जिसमें सबसे पहले तो हम यहां पर आपको एक देसी टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि पशुओं के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। उसके बाद हम उन्हें कौन-सी दवा और अनाज देना है यह भी जानेंगे।

पशुओं को पिलायें ये देसी टॉनिक

पशु को अगर छोटी-मोटी समस्या आती है तो लोग घर पर ही घरेलू नुस्खों से देसी-दवा से उन्हें ठीक करने का प्रयास करते हैं। लेकिन अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह समस्या बढ़ जाती है, और पशुपालकों को इसमें घाटा होने लगता है। इसीलिए यहां पर हम देसी टॉनिक के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें पशु में ऊर्जा भर जाएगी और गर्मी कभी उन पर असर नहीं होगा।

दरअसल हम गुड़ के रस की बात कर रहे हैं। जिसे पशुओं को पिलाकर उनका बढ़िया ध्यान रख सकते हैं। इससे पशु में एनर्जी बढ़ती है और गर्मी उन्हें कम लगती है। चलिए अब जानते हैं दूध बढ़ाने के लिए पशुओं को कौन-सी दवा और अनाज देने चाहिए।

गर्मी में गाय-भैंस देंगे भकाभक दूध, पिलायें देसी टॉनिक, और दवा-अनाज की भी है जरूरत, सीखे दूध बढ़ाने की कला

यह भी पढ़े- बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नही देखा होगा, मिट्टी को हाथ लगाएं बिना होगी बुवाई, देखें Video में मक्के की बुवाई का तगड़ा जुगाड़

दवा और अनाज की भी है जरूरत

आपने देखा होगा कुछ पशुपालक बढ़िया दूध का उत्पादन लेते हैं, और उससे तगड़ी कमाई करते हैं। लेकिन उसके लिए वह पशुओं को बढ़िया आहार भी देते हैं। जिससे दूध उन्हें ज्यादा मिलता है तो अगर पशुओं का ध्यान रखना चाहते हैं तो 6 महीने के अंतराल में उन्हें कीड़े की दवा दे सकते हैं। ताकि उन्हें कीड़ों की समस्या ना आए। उसके अलावा बढ़िया कंपनी का कैल्शियम भी सुबह शाम 100 एमएल के करीब मल्टी विटामिन के साथ में दे सकते हैं। इससे दूध की मात्रा बढ़ जाती है। साथ ही साथ दूध और ज्यादा पौष्टिक हो जाता है।

जिससे आपके दूध की कीमत भी बढ़िया मिलेगी। इसके अलावा आप पशुओं को बढ़िया चारा और अनाज भी खिलाना चाहिए। इससे भी दूध की मात्रा बढ़ती है। अनाज में आप दाल, तेल आदि चीजे उन्हें दे सकते हैं। वहीं अगर पशु है तो आप बच्चे का भी हिस्सा उसके खाने में लगाएं। यानी कि अधिक खाना दें उसे पहले के हिसाब से। इस तरह अगर आपने पशु का ध्यान रखते हैं तो धीरे-धीरे दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। लेकिन अत्ति किसी में बढियाँ नहीं होती सबकुछ उचित मात्रा में दें और गर्मियों में उन्हें दोपहर में घर से बाहर ना जाने दें।

यह भी पढ़े- हाथ पर हाथ रखे बेरोजगारों को सरकार दे रही एक सांड, रोजाना कर सकते हैं हजार रुपए की कमाई, जानिए क्या है नस्ल सुधार योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद