Gardening Tips: सूखी तुलसी में 2 मुट्ठी डालें यह गरम खाद, पौधा होगा हरा-भरा और घना, जानिए सस्ती खाद की जानकारी

अगर आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है या उसका विकास रुक चुका है तो चलिए इस लेख में आपको तुलसी के पौधे को विकास देने के लिए सूखी तुलसी को हरा करने का उपाय बताते हैं-

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा आसानी से घर में लगाया जा सकता है। तुलसी बीज और पौधे से भी तैयार की जा सकती है। जिसमें हम आपको तुलसी के बारे में समय-समय पर जानकारी लेकर आते रहते हैं। जिसमें आज हम फिर एक गरम खाद की जानकारी लेकर आये है। तुलसी के पौधा कई कारन से लोग लगाते है, तुलसी की पूजा भी की जाती है लेकिन हर धर्म के लोग तुलसी का पौधा लगाते हैं। क्योंकि इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है।

तुलसी की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तुलसी के पौधे से जुड़ी कुछ देखभाल के बारे में जानिए-

  • तुलसी के पौधे को घना करने के लिए समय पर कटिंग करें।
  • गर्मी में तेज धूप से तुलसी को बचाना चाहिए। सुबह और शाम की धूप बढ़िया है। लेकिन जब ज्यादा धूप होती है तो छाँव वाली जगह पर तुलसी को रखें।
  • बरसात में तुलसी को बहुत ज्यादा पानी से बचाना है। क्योंकि इससे जड़ों में फंगस की समस्या आ जाती है
  • तुझे के पौधे मैं जब मछली लग जाती है तो आप उन बीजों को हटा दीजिए क्योंकि जब बी बनने लगते हैं तो पौधे का सारा पोषण बीच में जाने लगता है
  • तुलसी का पौधा उत्तर दिशा में रखें तो बेहतर होता है। तुलसी छत पर नहीं रखनी चाहिए। आंगन में रख सकते हैं।

यह भी पढ़े- साल भर फूलों से भरी रहेगी बगियां, फूल की बहार लाना है तो यहाँ जानें बेस्ट ऑप्शन

तुलसी के लिए खाद

अगर तुलसी का पौधा सूख गया तो सबसे पहले उसकी कटिंग कर दे, सूखी टहनियों को हटा दे और साथ ही मिट्टी में जो सूखी पत्तियां गिरी है उनको भी हटा दे। इसके बाद हल्की खुदाई करके मिट्टी में सरसों की खली को पीसकर मिलाना है। दो मुट्ठी सरसों की खली का पाउडर मिलाएं, फिर यहां पर आपको एक घोल डालना है।

इस मिश्रण को बनाने के लिए एक चम्मच चाय पत्ती 1 लीटर पानी में उबालना है, और फिर ठंडा होने के बाद उसे साफ पानी में मिलाकर मिट्टी में डालना है। इतना कुछ करने के बाद 15 दिन के लिए उसे धूप वाली जगह पर रखना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। पौधे का विकास अच्छा होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment