साल भर फूलों से भरी रहेगी बगियां, फूल की बहार लाना है तो यहाँ जानें बेस्ट ऑप्शन

इस लेख में आपको कुछ ऐसे फूलों की जानकारी दी जाएगी जिससे आपके घर में हमेशा फूल रहेंगे-

फूलों से भरी रहेगी बगियां

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा फूल बने रहे तो कुछ ऐसे फूल लगा लीजिए जो 12 महीने फूल देते हैं और कुछ वैरायटी ऐसी है जो अलग-अलग सीजन में भी फूल देते है। जिससे हर सीजन में आपके बगीचे में फूल रहेंगे तो चलिए यहां पर आपको हम जितनी वैरायटी बता रहे हैं अगर आप उतना लगा लेते हैं तो घर आंगन सब कुछ फूलों से भर जाएगा। किसी भी सीजन में फूल की कमी नहीं होगी।

फूलों के बेस्ट ऑप्शन

नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार कुछ ऐसे फूलों के नाम जाने जिन्हें आसानी से हर कोई अपने घर में लगा सकता है, इन्हें ज्यादा देख रेख की भी जरूरत नहीं होती। फिर भी हर सीजन में आपके घर में फूल रहेंगे-

  • सबसे पहले हम अपराजिता की बात कर लेते हैं। यह बेल वाला पौधा है। अगर आपको किसी ऐसे पौधे की तलाश है जो बेल वाला हो, सबसे ज्यादा फूल देता हो, वह औषधीय गुण भी रखता हो तो अपराजिता का नीला वैरायटी लगा सकते हैं। इसमें ढेर सारे फूल आते हैं, और इस फूल को ज्यादा देख रहे की जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़े- तुलसी होगी बरगद जैसी घनी, बस गांठ बांध ले यह बात, 1 चम्मच यह काली खाद डालते ही बदल जाएगा पौधे का स्वरूप

  • इसके बाद गार्लिक वाइन फूल बेस्ट होता है। यह भी बेल वाला है। इसे भी ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती। बहुत ज्यादा खाद पानी की जरूरत नहीं होती। जब यह फूल खिलता है तो बेहद सुंदर लगता है। गुच्छो में फूल आता है।
  • अगर पौधा लगाना चाहते हैं तो गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं। गुड़हल गमले में और जमीन पर भी लगाया जा सकता है। गुड़हल के कई वैरायटी आती है। हर रंग के लगभग इसके फूल मिल जाएंगे। जो कि हर सीजन में फूल खिले रहते हैं। इसे भी बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। बड़े आकार के भी गुड़हल के फूल होते हैं।
  • ट्रंपेट वाइन भी अच्छा फूल है। इसे गेट पर लगा सकते हैं और दूसरी जगह पर भी लगा सकते हैं। जहां पर बेल वाला पौधा लगाना हो। यह अभी बहुत सारा फूल देता है। लंबे समय तक ताजा बना रहता है। बहुत सुंदर लगता है। इसकी भी कई रंग और वैरायटी मिल जाएगी।
  • लैंटाना भी लगा सकते हैं। लैंटाना फूल गमले में आसानी से लगा सकते हैं साल भर फुल देगा।
  • ऑरेंज फ्लेमवाइन बढियाँ फूल है। इस समय यह फूल जहा भी दिखेगा पूरी दिवार फूल से ढकी होगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मरता हुआ अपराजिता का पौधा फूलों से भर जाएगा, डालिए ये फ्री की खाद, पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद