Gardening tips: सूखी तुलसी में जान फूंक देगा ये काला-पीला पानी, जानें तुलसी का पौधा कैसे लगाएं, घना कैसे करें, कौन-सी खाद दें।
तुलसी का पौधा कैसे लगाएं
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि तुलसी के पौधे के लिए बेहतरीन खाद कौन सी है, उसे कैसे लगाया जाता है, पौधा घना करने के लिए क्या करें, तो सबसे पहले हम लगाने का सही तरीका जान लेता है। उसके बाद सस्ती सरल खाद की जानकारी भी लेंगे।
- तुलसी का पौधा लगाने के लिए हमें बड़े आकार का गमला लेना है।
- उसमें दो छेद करने हैं। छेद में पत्थर रखना है ताकि मिट्टी से बंद ना हो पाए।
- इसके बाद मिट्टी तैयार करनी है।
- जिसमें 30-30 प्रतिशत क्रमशः वर्मी कंपोस्ट, नदी की रेत लेनी है। इसमें अपने बगीचे की मिट्टी भी मिला दीजिए।
- फिर गमले में भरकर पौधा लगा दीजिए। 2 दिन तक पौधे को छांव वाली जगह पर रखें। उसके बाद पूरे दिन की जहां धूप आती हो वहां पर रख दीजिए।
तुलसी का पौधा घना कैसे करें
तुलसी के पौधे को अगर घना किया जाए तो वह ज्यादा देखने में सुंदर लगता है और पत्तियां भी ज्यादा रहती हैं। जिसके लिए सबसे सरल उपाय है की पौधे की छोटे से ही कटिंग करते रहे। जब पौधा आप लगा रहे हैं, उस समय सबसे ऊपर के हिस्से को थोड़ा सा उंगलियों की मदद से तोड़ दीजिए। उसके बाद जब दो-तीन नई सखायें आ जाए तो फिर उसके ऊपर के हिस्से को तोड़ दीजिए। इस कटिंग को 1g, 2g और 3G कटिंग कहा जाता है। तीन बार आप कटिंग करेंगे तो पौधा बढ़िया बरगद जैसा गोल घना दिखाई पड़ेगा।
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखना है कि जब पौधे में मंजरी आती है बीज वाले तो उसको हटा देना है। अगर आपको बीजों की जरूरत है तो 2-4 मंजरी रख दीजिए, बाकी के हटा दीजिए नहीं तो पौधा सूखने लगता है।
सूखी तुलसी में जान फूंक देगा काला-पीला पानी
अगर तुलसी का पौधा सूख चुका है तो उसके लिए हम एक ऐसी खाद बताने जा रहा है जिससे उसमें जान आ जाएगी। लेकिन थोड़ा सा आपको ध्यान देना होगा कि भले तुलसी के पौधे की पत्तियां गिर गई है लेकिन उसके तने को खरोच कर देखें क्या उसमें हरा हिस्सा दिखाई दे रहा है। अगर थोड़ा बहुत भी तने की भीतर हरा भाग है तो पौधा वापस पहले जैसे हरा भरा हो जाएगा /तो चलिए नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार दो खाद के बारे में जाने।
- तुलसी के पौधे की सारी पत्तियां झड़ गई है तो सबसे पहले आपको पीला पानी देना है। यह पीला पानी दरअसल यह है कि आपको थोड़े से सरसों के बीज लेने हैं। पीला सरसों आप ले सकते हैं। छोटा पौधा है तो एक मुट्ठी ले लीजिए बड़ा पौधा है तो दो मुट्ठी ले लीजिए और मिक्सर में अच्छे से पीस कर 5 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में डाल दीजिए। मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए तभी वह पूरा पोषण लेगी। इसके बाद जब आप देखेंगे कि कुछ दिनों बाद पौधे में थोड़ी-थोड़ी हरी पत्तियां आने लगी है तो दूसरी खाद देनी है। चलिए उसके बारे में भी जानते हैं।
- पौधे में जब हल्की पत्तियां आ जाए तो आपको काला पानी देना है। यह काला पानी दरअसल कंडा और नीम की खली की मदद से तैयार होता है। जिसके लिए आपको 5 लीटर पानी लेना है। उसमें एक कंडा / उपला डालना है और एक मुट्ठी या 50 ग्राम उसमें नीम की खली डालनी है और 48 घंटे के लिए इसे रख देना है। उसके बाद 2 लीटर पानी में 250 एमएल काला पानी मिलाकर पौधे की जड़ में डालना है। इससे पौधा हरा भरा और घना पहले की तरह दिखाई देने लगेगा।