Gardening Tips: सूखे हुए मनी प्लांट में ये 3 चीजे फूंक देगी खिलखिलाती जान, नाममात्र खर्चे में मिलेगी ढेरों मनी प्लांट की ताजी-ताजी पत्तियां

Gardening Tips: सूखे हुए मनी प्लांट में ये 3 चीजे फूंक देगी खिलखिलाती जान, नाममात्र खर्चे में मिलेगी ढेरों मनी प्लांट की ताजी-ताजी पत्तियां

Gardening Tips

आजकल लोग घरों में गार्डिंग करने का बहुत ही ज्यादा शौक रखते हैं। साथ ही घरों में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। लेकिन कई बार इन पौधों को लगाते समय उन्हें कई बातों का ध्यान नहीं रहता। जैसे कि पौधों को कहां लगाना है, किस तरह लगाना है। इन बातों को ध्यान में ना रखते हुए लोग पौधे लगा तो लेते हैं लेकिन वे पौधे पनप नहीं पाते और कई बार सूख कर मुरझा जाते हैं और मर जाते हैं। पौधों को अच्छा पोषण देने के लिए कई तरह की ट्रिक अपनाई जाती है जिसके कारण पौधे बहुत ही हरे-भरे और खिले-खिले रहते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं मनी प्लांट के पौधे के बारे में मनी प्लांट का पौधा लगाना घर में बेहद ही शुभ माना जाता है। साथ ही इसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन वैभव का आगमन भी होता है। मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना बेहद ही अच्छा माना जाता है। कई लोग अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगा तो लेते हैं लेकिन इसकी सही देखभाल न कर पाने के कारण मनी प्लांट का पौधा सूख जाता है और मुरझा कर मर जाता है जिससे लोगों को कई बार धन हानि भी होने लगती है और लोग बहुत ही परेशान हो जाते हैं। मनी प्लांट का पौधा किस दिशा में और कैसे लगाना है। इस बारे में आज इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: शिमला मिर्च के पौधे में हो जाएगी ढेर सारी शिमला मिर्च की भरमार, बस 1 बार करें इस असरदार चीज का इस्तेमाल, मिलेंगी झोला भर-भरकर शिमला मिर्चियां

गोबर की खाद का करें इस्तेमाल

मनी प्लांट को लगाते समय सबसे पहले हमें यह ध्यान रखना है कि हमें गमले में उचित और अच्छी खाद का प्रयोग करना है। यह खाद आपको बाजार में कई बार मिल जाती है तो कई बार आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है। मनी प्लांट के लिए का तैयार करने के लिए आपको गमले में थोड़ी सी मिट्टी डालनी है। साथ ही इसमें गोबर का एक कंडा मिला देना है जिसके बाद आप का पौधा बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगी और हमेशा ही हरा-भरा रहेगा। ध्यान रहे कि आपको हफ्ते में एक बार इसकी खाद की निराई गुड़ाई अवश्य करनी है जिससे कि आप का पौधा बहुत ही लंबे समय तक चलेगा।

दूध रखेगा मनी प्लांट को तरोताजा

मनी प्लांट को हरा-भरा और घना बनाने के लिए आप इसमें दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मनी प्लांट में दूध का इस्तेमाल करना वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपके घर में धन संपत्ति का आगमन होता है और आपका घर सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है। मनी प्लांट में पानी डालते समय आप उसमें थोड़ा सा दूध मिला दे। इसे आप का पौधा और भी तेजी से ग्रोथ करेगी। साथ ही लंबे समय तक हरा-भरा बना रहेगा जिससे कि आपको कभी भी इसके सूखने का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप का पौधा गर्मियों में भी तरोताजा दिखेगा।

चाय पत्ती फूंक देगी मनी प्लांट में जान

मनी प्लांट को हरा-भरा और घना बनाने के लिए आप इसमें चाय पत्ती का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चाय पत्ती एक बहुत ही अच्छा जैविक खाद मानी जाती है। चाय पत्ती को सीधे ना डालकर आप इसे अच्छी तरह पानी से धो ले और उसके बाद इसका उपयोग खाद के रूप में करें। इसके बाद आपको अपने पौधे में बेहद ही चमत्कारी फायदे दिखाई देंगे। मनी प्लांट को गमले में मिट्टी खोदकर उसमें मिला दें। उसके बाद इसमें थोड़ी सी चाय पत्ती डाल दे जिससे कि आपको बहुत ही हरा-भरा और घना पौधा मिलेगा। यह उपाय आपके पौधे को बहुत ही ज्यादा घना बना देगा और उसमें नई सी जान फूंक देगा।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: मोगरे के पौधे में अपनाएं ये 100% काम आने वाला घरेलू नुस्खा, मात्र 8 से 10 दिनों में हो जायेगी बगीचे में खिलखिलाते फूलों की बारिश

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद