Gardening Tips: फ्री की 2 चम्मच ये खाद मिट्टी में डाले, शिमला मिर्च से भर जाएगा पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत

Gardening Tips: फ्री की 2 चम्मच ये खाद मिट्टी में डाले, शिमला मिर्च से भर जाएगा पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत।

शिमला मिर्च कैसे लगाएं

शिमला मिर्च कई तरीके से इस्तेमाल में आती है। अगर आप चाहे तो घर पर इसे लगा सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि शिमला मिर्च के पौधे के लिए कौन सी सस्ती खाद है और इसे लगाते कैसे हैं, किन बातों का ध्यान रखना है, शिमला मिर्च का पौधा घर पर बीजों की मदद से तैयार कर सकते हैं। बीज ऑनलाइन घर बैठे मंगा भी सकते हैं। अच्छी क्वालिटी का बीज मंगाएंगे तो बेहतर होगा। इसे लगाने के लिए बढ़िया जल निकासी वाली मिट्टी होनी चाहिए। जिसमें आपको गोबर की पुरानी खाद और चावल की भूसी अगर यह नहीं मिलता तो कोकोपीट भी थोड़ा सा मिला सकते हैं।

फंगस ना लगे इसके लिए नीम की खली या नीम की पत्तियों से पाउडर बनाकर भी थोड़ा सा डाल सकते हैं। शिमला मिर्च अक्टूबर नवंबर में आसानी से आप लगा सकते हैं। 32 डिग्री से कम टेंपरेचर में बढ़िया यह फलता फूलता है। ज्यादा पानी न दे नहीं तो फूल गिरने लगते हैं और फल में यह कन्वर्ट नहीं होता है। शिमला मिर्च के पौधे को धूप वाली जगह पर लगाएं।

यह भी पढ़े- Fragrant Plants: खुशबू से भर जाएगा घर आंगन, लगाएं ये 10 खूबसूरत फूल, आनंद ही आनंद आएगा

शिमला मिर्च के लिए खाद

शिमला मिर्च जब आप लगाते हैं उस समय तो आपको गोबर की खाद मिलानी है। इसके अलावा भी आपको कैल्शियम वाली खाद देनी है। अगर आप फ्री में कैल्शियम का देना चाहते हैं तो अंडे के छिलके को साफ कर कर धूप में सुखाकर बारीक पीसकर दो चम्मच पाउडर लेकर उसमें 20 ईमेल विनेगर डालकर अच्छे से मिलाकर 5 मिनट के लिए रखना है और फिर 1 लीटर पानी में इस मिश्रण को मिलाकर पौधे के जड़ों में डाल देना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। कैल्शियम की कमी नहीं होगी। ढेर सारे फल प्राप्त होंगे।

अगर आपके घर में अंडे नहीं बनते हैं तो फिर आप इसकी जगह पर पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाली चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की बहुत सस्ती मिलती है। जिसमें एक चॉक मिट्टी में दबा देंगे, अभी पानी देते रहेंगे तो समय-समय पर खाद धीरे-धीरे जाती रहेगी।

यह भी पढ़े- Success Story: दो भाइयों ने सेब-अनार नहीं इस फल की खेती से चमकाई किस्मत, 4 एकड़ से कमाएं 14 लाख, जानिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment