Gardening tips: सर्दियों में नहीं सूखेगा अपराजिता, खूबसूरत फूलों से भर जाएगा, जानिए क्या करें और कौन सी खाद दें

अपराजिता का पौधा सर्दियों में भी नहीं सूखेगा। लिए जानते हैं देखभाल इसकी कैसे करें, किन बातों का ध्यान रखें और कौन-सी खाद दें-

सर्दियों में नहीं सूखेगा अपराजिता

अपराजिता का पौधा बेल वाला पौधा है। अपराजिता का फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। कई रंग वैरायटी में अपराजिता के फूल देखने को मिलते हैं। कम देखरेख में यह पौधा आसानी से तैयार हो जाता है। इसे लगाना भी बेहद आसान है। बीजो की मदद से इसे लगाया जा सकता है। नर्सरी से आप इसका पौधा भी ले सकते हैं। एक पौधे में अनगिनत बीज मिलते हैं। चलिए जानते हैं सर्दियों में अपराजिता पौधा सूखने से कैसे बचाएं, इसकी देखभाल कैसे करें, कौन-सी खाद दें। क्योकि कुछ गलतियों से पौधा सूख सकता है।

अपराजिता की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने अपराजिता की देखभाल कैसे करें-

  • सर्दियों में अपराजिता के पौधे को धूप वाली जगह पर जरूर रखना चाहिए। जहां पर सुबह 9:00 से दोपहर के 3:00 तक धूप आती हो वहां पर पौधा रखें।
  • इसके बाद जरूरत के अनुसार ही पानी दे बहुत ज्यादा पानी न दे लेकिन मिट्टी में नमी हल्की बनाकर रखें।
  • पौधे की वह शाखाएं जो की 2.5 फीट के ऊपर जा रही है उन्हें काट दें। लेकिन पौधे को हरा भरा रखें। तभी पौधा भोजन बन पाएगा।
  • अपराजिता के पौधे में जब बीज बनते हैं तो उन्हें तोड़कर अलग कर दे। नहीं तो पौधा पूरा पोषण बीजों में ही देने लगता है। फूलों की संख्या कम हो जाती है।

यह भी पढ़े- Success Story: आधे एकड़ की जमीन से 11 लाख रु शुद्ध मुनाफा ले रहे शुभम जी, MBA किसान की सफलता का खुल गया राज

अपराजिता के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार अपराजिता के पौधे के लिए खाद के बारे में जाने-

  • अपराजिता के पौधे में देने के लिए यहां पर दो खाद की जानकारी दी गई है।
  • जिसमें सबसे पहले तो मिट्टी की निराई गुड़ाई करनी है।
  • उसके बाद उसमें गोबर की पुरानी सड़ी खाद देनी है। 10 इंच का गमला है तो 300 ग्राम गोबर की खाद दें।
  • यहां पर दूसरी खाद की यह जानकारी दी जा रही है कि 15 से 20 दिन के अंतराल में सरसों की खली दे। सरसों की खली को चार से पांच दिनों तक पानी में भिगोकर रखें। फिर यह लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा। जिसे पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है।

सरसों की खली की खाद फूल सब्जी आदि जैसे सभी पौधों के लिए बढ़िया होती है। जिसमें मात्रा की बात करें तो बहुत कम इस्तेमाल की जाती है। जिसमें 100 ग्राम अगर सरसों की खली 500 ग्राम पानी में भिगोते हैं तो इससे 15 लीटर लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार होता है। क्योंकि 15 लीटर पानी में इस 500 ग्राम मिश्रण को मिलाया जाता है और सभी सब्जी फल आदि के पौधों में डाल सकते हैं। इस तरह आप हिसाब लगा सकते हैं चार-पांच पौधों के लिए 10 एमएल सरसों की खली बहुत है। जिसे 1 लीटर पानी में मिला दिया जाता है।

यह भी पढ़े- बेटी के जन्म पर ये 50 पेड़ लगाए, 15 साल में करोड़ो रु की मालिक हो जाएगी, जानें कहां मिल रही इसकी खेती की ट्रेनिंग

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment