Gardening Tips: गार्डन में लगाएं ये गुच्छेदार फूल का पौधा, गुबलाब-गेंदा भी इसके सामने फिंके पड़ जाएंगे, जाने फूल का नाम

Gardening Tips: गार्डन में लगाएं ये गुच्छेदार फूल का पौधा, गुबलाब-गेंदा भी इसके सामने फिंके पड़ जाएंगे, जाने फूल का नाम।

गार्डन में लगाएं ये गुच्छेदार फूल का पौधा

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो भीषण गर्मी में भी ढेरों फूल देता है बरसात में भी अनगिनत फूल देता है आंधी तूफान में भी इसके फूल खीले रहते है और हर मौसम में इसके पौधे में फूल आपको देखने को ही मिलते रहेंगे। इस पौधे के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। इस फूल के पौधे को ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आपने एक बार इसके पौधे को गार्डन में लगा लिया तो आपका गार्डन सिर्फ इसके ही फूलों से भरा हुआ दिखेगा। तो चलिए जानते है कौन सा फूल का पौधा है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

लिसिएंथस फूल का पौधा

लिसिएंथस फूल का पौधा बहुत ही ज्यादा फायदे का होता है इसके पौधे में गुच्छे में फूल आते है लिसिएंथस के फूल को यूस्टोमा भी कहते है। लिसिएंथस के फूल कई रंगो के होते है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते है। इसके फूल के रंग क्रीम, लाइट पिंक, सफ़ेद, नीला, डबल ब्लू शेड के रंगों में लिसिएंथस फूल होते है। इसके पौधे को कुछ फर्क नहीं पड़ता है की ज्यादा धूप या कम धूप रहे। लिसिएंथस के पौधे को कही पर भी रख सकते है।

लिसिएंथस फूल का पौधा कैसे लगाएं

लिसिएंथस फूल के पौधे को आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है इसका पौधा बीज के जरिये भी उग जाता है। इसके पौधे को लगाने के लिए मिट्टी में अच्छी जल निकासी होनी चाहिए। लिसिएंथस के पौधे में गुच्छे में फूल लद कर आते है तो आप इसके पौधे में झुकाव न आए इसके लिए किसी सहारे से रसी से बांध कर भी रख सकते है। इसके पौधे में अच्छी जैविक खाद और मिट्टी डालनी चाहिए। जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगते है।

यह भी पढ़े ये इंडोर फ्लावर प्लांट्स को घर में लगाने से आएगी गुड वाइब, फूलों से लदे 3 पौधे घर में लाएंगे ढेरों खुशहाली, जाने कौन-से पौधे है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद