Gardening Tips: पानी में ऐसे लगाएं मनी प्लांट, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी बेल, जड़ सड़ने की नहीं आएगी समस्या, जानिए कौन-सी खाद दें

मनी प्लांट कैसे लगाएं, किस दिशा में लगाए, मनी प्लांट की ग्रोथ को तेज करने के लिए कौन सी खाद दें, इसके बारे में जानकारी लेंगे-

मनी प्लांट में आने वाली समस्याएं

मनी प्लांट कई कारणों से लोग लगाते हैं जैसे कि यह पौधा शुभ माना जाता है, पैसा खींचने वाला माना जाता है, सजावट के तौर पर भी से लगाते हैं, मनी प्लांट पानी में भी लगाया जा सकता है, और गमले में मिट्टी भरकर भी लगाया जा सकता है। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं पानी में अगर मनी प्लांट लगा रहे हैं तो उसकी कटिंग कैसे लें, रखरखाव कैसे करें, किस दिशा में लगाने से फायदे होते हैं और खाद कौन सी इसमें दे सकते हैं।

मनी प्लांट की कटिंग कैसे लें

मनी प्लांट पानी में लगाने के लिए, एक स्वस्थ कटिंग लेना है। जिसकी निचली पत्तियों को हटा देना है, ताकि वे पानी में सड़ न जाएं। कटिंग गाँठ के नीचे से लें, और पानी में डालें। गाँठ के नीचे काटना है और उसे ज्यादा लम्बा नहीं जानें देना नहीं तो वो सड़ जायेगी। गांठ के नीचे बस थोड़ा सा तना रहे। कटिंग 45 डिग्री में काटें।

यह भी पढ़े- गन्ने की फसल में फैले रोग से हाहाकार, जानें पोक्का बोइंग और टॉप बोरर रोग के लक्षण और समाधान

पानी कब दें

पानी में लगा रहे है तो साफ़ पानी में लगाएं। साथ ही उसमें जीवाणु वृद्धि न हो और पौधा स्वस्थ रहे इसके लिए इसे हर 7-15 दिनों में बदलें। इससे पौधे का विकास भी अच्छा होता है।

घर का आदर्श स्थान

मनी प्लांट पैसा खींचने वाला पौधा माना जाता है। जिसके लिए मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह सही दिशा होती है। मनी प्लांट कभी बाथरूम में नही लगाएं।

खाद

वैसे तो मनी प्लांट को उर्वरकों की जरूरत नहीं होती है अगर पानी में लगा है तो लेकिन अगर चाहे तो डीएपी के 5 दानें पानी में डाल दें। ध्यान रखे खड़े दाने डालने है। अगर मिट्टी में लगाया है तो चॉक जो पढ़ने में इस्तेमाल की जाती है वह मिट्टी में डालें। इसके आलावा मनी प्लांट की सूखी पत्तियों को हटा दे। धूल जम जाए तो गीले कपड़े से पोंछे, या पानी का स्प्रे करें।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- खेतों की सीमा पार नहीं करेंगे नीलगाय-जंगली सूअर, यह चार्जेबल बैटरी वाली मशीन खेत में लगाएं सुरक्षित रहेगी फसल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment