Gardening tips: मात्र 3 दिनों में होगी धनिया की ताबड़तोड़ पैदावार, बस करें रसोई में रखी इस खास चीज का इस्तेमाल, बाजार से कभी नहीं खरीदना पड़ेगा 20 रुपए का धनिया

Gardening tips: मात्र 3 दिनों में होगी धनिया की ताबड़तोड़ पैदावार, बस करें रसोई में रखी इस खास चीज का इस्तेमाल, बाजार से कभी नहीं खरीदना पड़ेगा 20 रुपए का धनिया

Gardening tips

धनिया भोजन का स्वाद बढ़ाने में काफी ज्यादा मददगार होता है। साथ ही इसे किसी भी व्यंजन में डालने से उसका स्वाद दोगुना अच्छा हो जाता और साथ ही धनिया की कीमत बाजार में तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए कुछ लोग धनिए को अपने घर पर ही उगना पसंद करता है। लेकिन धनिया उगना आसान बात नहीं है। धनिया में अच्छा पैदावार करने के लिए हमें तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है। तरह-तरह के नुस्खे अपनाने पड़ते हैं जिससे हमारे धनिया के पौधे की अच्छी तरह से ग्रोथ हो पाए। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसा तगड़ा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्रा दिन दोनों में ही आसानी से धनिए की बहुत ही अच्छी पैदावार का सकते हैं और अपने धनिए के पौधे में काफी अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं जिससे आपको भी ढेर सारी धनिया का आनंद लेने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें Gardening tips: नाशपाती के पौधे में हो जाएगी ताजे-ताजे फलों की भरमार, अपनाएं ये एक नंबर नुस्खा, कभी नहीं खरीदनी पड़ेगी बाजार से महंगी नाशपाती

कैसे करें इस खास चीज का इस्तेमाल ?

दोस्तों धनिया के पौधे में हम जिस चीज के इस्तेमाल करने के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह चीज आपके रसोई में उपलब्ध होगी ही। धनिया के पौधे में हम आपको चाय पत्ती के इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों चाय पत्ती पेड़ पौधों के लिए बहुत ही अच्छी खाद मानी जाती है जो कि आपका पेड़ पौधों को विकसित करती है और उनकी ग्रोथ अच्छी करने में मदद करती है जिससे पौधों में काफी अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाता है और पौधों में कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। इसलिए कई लोग चाय पत्ती का इस्तेमाल अपने पौधों में करते हैं जिससे उन्हें काफी अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त होते हैं।

दोस्तों चाय पत्ती का इस्तेमाल आपको चार से पांच चम्मच चाय पत्ती को पानी में उबालकर करना होगा। इस चाय पत्ती के उबले पानी को आपको मिट्टी में डाल देना है। साथ ही उबली हुई चाय पत्ती को आपको खाद के रूप में मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिला देना है। इसके बाद आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका धनिए के पौधे में काफी अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा और ढेर सारे धनिया आपको प्राप्त हो जाएंगे आप चाहे तो चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को भी खाद के रूप में मिट्टी के साथ मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें Gardening tips: स्ट्रॉबेरी के पौधे में फलों बौछार करने के लिए करें ये असरदार खाद का इस्तेमाल, मात्र 5 दिनों में मिलेंगी टोकरी भरके ढेरों स्ट्रॉबेरी

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद