Gardening Tips: मार्केट में 10-5 रुपए के धनिये को खरीदने की टेंशन हुई खत्म, अब प्लास्टिक की बोतल इस धांसू तरीके से उगाये धनिया
Gardening Tips
आज के समय बढ़ती महंगाई के चलते सब्जी और फलों के रेट भी आसमान छू रहे हैं जिसके कारण लोगों का बचत करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। इस समस्या का सामना करते हुए लोग अपने घर पर ही सब्जी और फलों के बागवानी करना शुरू कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। साथ ही आज हम आपको गमले में नहीं प्लास्टिक की बोतल में धनिया उगाने का धांसू तरीका बताने जा रहा है।
गमले में हमें धनिया उगाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि आप हमारे बताए हुए तरीके से प्लास्टिक की बोतल में धनिया उगाये तो इससे आपको कभी भी पौधे में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको धनिया की ढेर सारी पैदावार मिल सकेंगे।
ऐसे बोतल में उगाये धनिया
दोस्तों प्लास्टिक की बोतल में धनिया उगाने में ज्यादा मेहनत का सामना नहीं करना पड़ता है। आप बड़ी ही आसानी से प्लास्टिक की बोतल में धनिया लगा सकते हैं। आपको एक कप जैविक खाद, एक कप पानी और धनिया के बीज और एक कप मॉस की आवश्यकता होगी। आपको इसके लिए एक कप में कब रात भर धनिया के बीज भिगोकर रख देने हैं। जब सुबह बीज अंकुरित हो जाए तो आप फिर इसको बोतल में डाल दे और उसके बाद आपको जैविक खाद डालकर पानी डालकर छोड़ देना है।
फिर आप कुछ दिनों बाद देखेंगे कि आपको धनिया का पौधा नजर आएगा और आपका धनिया का पौधा हरा-भरा नजर आएगा जिससे इसमें ढेर सारे धनिया की पैदावार हो जाएगी और आप भी ढेर सारे धनिया प्राप्त कर पाएंगे, दोस्तों इसमें आपको ना ही ज्यादा खर्चा आएगा और नहीं, आपको बाजार से महंगी महंगी धनिया को खरीद कर लाना पड़ेगा। इससे आप आसानी से अपने घर पर ही ढेर सारा धनिया लगा सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतल में धनिया लगाना है बेहतरीन विकल्प
दोस्तों गमले में यदि आप धनिया लगाते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे आपको गमले का सही चुनाव भी करना होता है और आपके पौधे को अच्छी ग्रोथ देने के लिए आपको मिट्टी में कई सारी फर्टिलाइजर और चीजों को मिलना होता है जिससे आपकी मिट्टी खराब ना हो और आपके पौधे को कोई हानि ना पहुंचे। इस तरह की कई समस्याओं का सामना आप करते हैं और हमारे पौधे फिर भी गमले में अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं। धनिया के पौधे को लगाने की प्लास्टिक की बोतल सबसे अच्छा विकल्प होगा जिससे आप इस प्रक्रिया को पूरी तरह से अपनाते हैं तो आप जल्द से जल्द ही अपने घर पर ढेर सारा धनिया लगा सकेंगे और धनिया की बहुत ही अच्छी पैदावार पा सकेंगे।