Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें

Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें।

सब्जियों से भर जायेगी बेल

बगीचे में, छत में, गमले में, लोग आजकल घर पर सब्जियां उगाना पसंद करते हैं। बाजार में मिलने वाली, केमिकल वाली, सब्जियां सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। इसीलिए आजकल लोग घर पर सब्जियां उगाना ज्यादा बेहतर मान रहे हैं और यह सही भी है। लेकिन इसमें खर्च भी आता है, बीज, खाद, मिट्टी, सभी चीजों में खर्च आता है। साथ ही देखभाल में करनी पड़ती है। कहीं पर भी चूंक हो जाती है तो फिर नुकसान हो जाता है और लंबे समय के इंतजार के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता है।

इसीलिए आज हम बताने जा रहे हैं कि आपके घर में सब्जी फूल कोई भी पौधा हो उसके लिए एक बेहतरीन खाद कैसे तैयार कर सकते हैं। वह भी बिना किसी खर्चे के रसोई में रखी चीजों से ही काम हो जाएगा। यहां पर कोई मेहनत भी नहीं लगेगी। आपने अगर लौकी, तुरई, कद्दू करेला कुछ भी लगाया है सभी में यह काम करेगा तो चलिए आपको इस खाद को बनाने का तरीका और इस्तेमाल करने का भी तरीका बताएंगे।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

घर पर ऐसे तैयार करें सब्जियों के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए इस खाद को बनाना कैसे हैं और इस्तेमाल कैसे करना है।

  • दरअसल हम छांछ से बनी खाद की बात कर रहे हैं। छाछ जिसे मठ्ठा भी कहा जाता है। इससे आप नाइट्रोजन युक्त बेहतरीन खाद तैयार कर सकते हैं। जैसे कि बाजार में मिलने वाली यूरिया खाद है। इसे आप घर पर छाछ से तैयार कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होगा।
  • तो छाछ से खाद बनाने के लिए आपको आधा लीटर छाछ में चुटकी भर काला नमक डालना है।
  • इसके बाद 6 दिन के लिए इसे एक जगह पर रख देना है।
  • फिर 10 लीटर पानी में इस मिश्रण को मिलाकर सभी पौधे की मिट्टी में डाल देना है।
  • यहां पर आपको ध्यान रखना है की मिट्टी सूखी हुई हो।
  • इस खाद में नाइट्रोजन होता है। मिट्टी को यह उपजाऊ बनाता है। पौधों में बढ़िया ग्रोथ होती है और फूल फल भर-भर के आते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अक्टूबर में लगाएं ये अमेरिकन सब्जी, 30 दिन में कम खर्चे में होगी तैयार, जानें लगाने का सरल तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद