सर्दियों में गुलाब के पौधे में फूलों की भरमार के लिए ये देसी खाद बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है। गुलाब का फूल सभी को पसंद होता है। इसलिए इसके पौधे को लगाना सब बहुत पसंद करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस पौधे में डालने के लिए देसी खाद के बारे में जानते है।
गुलाब का पौधा फूलों से भर जाएगा
गुलाब एक ऐसा पौधा है जिसको अपने घर में लगाना हर कोई बहुत पसंद करता है। गुलाब के फूल कई रंगों के होते है। सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे को थोड़ी देखभाल और अच्छी खाद की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जिसे आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसको तैयार करने के लिए एक भी रूपए का खर्चा नहीं होगा। ये खाद गुलाब के पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमदं होती है इसमें कई पोषक तत्वों के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब के पौधे में डालें ये खाद
हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए किचन से निकले फलों और सब्जी भाजी के छिलके की खाद के बारे में बता रहे है। सब्जियों के छिलकों में कई पौष्टिक तत्वों के गुण होते है जो पौधे को जरुरी पोषक तत्व देते है जिससे गुलाब का पौधा स्वस्थ और हरा भरा होता है। फल-सब्जियों के छिलकों को फेंकने के बजाए स्टोर करके पौधे के लिए देसी पोष्टक तत्वों से भरपूर फर्टिलाइजर बना सकते है इसे बनाने के लिए फल और सब्जियों के छिलकों को जमा करना है और एक कंटेनर में 1 से 2 लीटर पानी डालकर और उसी पानी में चावल और दाल को धोने के बाद जो पानी बचता है उसे भी मिला देना है। इस मिश्रण को दिन में 2 बार एक लकड़ी की मदद से अच्छे मिलकर ढक देना है 2 से 3 दिन बाद गुलाब के पौधे के लिए ये फर्टिलाइजर बन कर तैयार हो जायेगा।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे के लिए फल और सब्जी से तैयार किया गया फर्टिलाइजर बहुत असरदार और लाभकारी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से छान लें और उसका पानी अलग बर्तन में निकालकर रख लें। फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी है उसके बाद मिट्टी में छानी हुई खाद को डालना और फिर इस तैयार फर्टिलाइजर को भी आधा कप अपने गुलाब के पौधे में डालना। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ हफ्ते में 2 बार ही करना है ऐसा करने से गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और फूलों की पैदावार बढ़ेगी।