Gardening Tips: गुड़हल के पौधों में सैकड़ों फूलों की बरसात कर देगा ये आईडिया, घर पर तैयार कीजिये ये केमिकल फ्री खाद, गार्डन में हो जाएगी फूलों की बौछार

Gardening Tips: गुड़हल के पौधों में सैकड़ों फूलों की बरसात कर देगा ये आईडिया, घर पर तैयार कीजिये ये केमिकल फ्री खाद, गार्डन में हो जाएगी फूलों की बौछार

Gardening Tips

कई लोगों को अपने गार्डन को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल लगाने की काफी ज्यादा पसंद होती है साथ ही यदि हम गुड़हल के पौधे की बात करें तो गुड़हल का पौधा घर के लिए काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यादि गुड़हल का पौधा लगा है तो उससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। गुड़हल का पौधा आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और नकारात्मकता को दूर करता है जिससे आपकी तरक्की के द्वार खोलते हैं। गुड़हल का पौधा घर में लगाने से बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।

लेकिन गुड़हल के पौधे की बागवानी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है। हम इसमें अच्छा पैदावार करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन हमें अच्छे रिजल्ट्स नहीं प्राप्त होते हैं। जिस वजह से हमें गुड़हल का पौधा उखाड़ कर फेंकना पड़ता है, लेकिन ऐसा करना गलत है। हमें नेचुरल तरीके से अपने गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाना चाहिए। आज हम भी आपको केमिकल फ्री खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके गुड़हल के पौधे में फूलों की बौछार हो जाएगी।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: शिमला मिर्च के पौधे में हो जाएगी ढेर सारी शिमला मिर्च की भरमार, बस 1 बार करें इस असरदार चीज का इस्तेमाल, मिलेंगी झोला भर-भरकर शिमला मिर्चियां

अपनाएं ये खास आईडिया

टिप्स 1

दोस्तों केले के छिलके की खाद को आप घर में ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसकी खाद में पोटेशियम की बहुत ही अच्छी मात्रा होती है जो गुड़हल के पौधे के ग्रोथ करने में अच्छी मानी जाती है। इससे बहुत ही ज्यादा फूल आते हैं और आपके गुड़हल के पौधे की स्थिति भी सुधर जाती है। केले के छिलकों का को सुखाकर आप उनका पाउडर बनाकर रख सकते हैं और इसे हफ्ते में एक से दो बार गुड़हल के पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं। इससे आपके पौधे की ग्रोथ बहुत ही अच्छी होगी और ढेर सारे फूल प्राप्त हो पाएंगे।

टिप्स 2

दॉतों गुड़हल के पौधे के लिए आप लकड़ी की राख का भी उपयोग कर सकते हैं। लकड़ी को जलाने से उसकी राख बन जाती है। इसे आप संभालकर किसी कंटेनर में रख सकते हैं। यह राख गुड़हल के पौधों के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक माना जाता है जिसमें पोटेशियम और कैल्शियम की मात्रा काफी अच्छी होती है। लकड़ी की राख मिट्टी को क्षारीय बनाने में सहायक होती है जिससे हमारे पौधे का ग्रोथ बहुत ही तेज होता है और काफी अच्छा पैदावार पौधे में देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें Black Potato: किसान भाइयों को सफेद और गुलाबी आलू से भी दोगुनी कमाई करा रहा है ये काला आलू, 2 से 3 एकड़ जमीन में कराएगा 7 से 8 लाख तक का मुनाफा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद