Black Potato: किसान भाइयों को सफेद और गुलाबी आलू से भी दोगुनी कमाई करा रहा है ये काला आलू, 2 से 3 एकड़ जमीन में कराएगा 7 से 8 लाख तक का मुनाफा

Black Potato: किसान भाइयों को सफेद और गुलाबी आलू से भी दोगुनी कमाई करा रहा है ये काला आलू, 2 से 3 एकड़ जमीन में कराएगा 7 से 8 लाख तक का मुनाफा

Black Potato

आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसे आलू की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आपने इस किस्म के आलू की खेती एक बार कर लिए तो आपको भी धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता। आप इसकी खेती एक से दो एकड़ जमीन में भी आसानी से कर सकते हैं जिससे आपको लाखों का मुनाफा होगा।

इस आलू की खेती करना काफी ज्यादा आसान है। कई किसान भाइयों ने काले आलू की खेती करके बहुत ही अच्छी दोगुनी कमाई करी है और उनकी आर्थिक स्थिति में भी बहुत ही बढ़िया परिवर्तन भी आए हैं जिससे उन्हें इस कल आलू की खेती करके बहुत ही फायदा मिला है। आईये आप जानते हैं आपको कैसे करनी है इसकी खेती और कितना होगा आपको इससे मुनाफा।

Black Potato

यह भी पढ़ें Gardening Tips: शिमला मिर्च के पौधे में हो जाएगी ढेर सारी शिमला मिर्च की भरमार, बस 1 बार करें इस असरदार चीज का इस्तेमाल, मिलेंगी झोला भर-भरकर शिमला मिर्चियां

जानिए कैसे करें काले आलू की खेती ?

दोस्तों बाजार में इसकी कीमत 40 से 50 रुपए किलों है हर एक व्यक्ति इस आलू को अपनी डाइट में शामिल करना चाहता है काले आलू की खेती ठंडे मौसम में की जाता है, यदि आप भी इस रबी मौसम में इसकी खेती करना चाहते हैं, तो समय के अनुसार नवंबर काफी अच्छा महीना होता है, इस महीने में इसकी बुवाई करने से आपको काफी अच्छी पैदावार मिल सकती है, इसके साथ ही, यदि आप इसे रेतीली दोमट मिट्टी में इस काले आलू को उगाते हैं तो आपकी फसल काफी अच्छी विकसित होगी और आपकी फसल में काफी ज्यादा अच्छा पैदावार होगा जिससे आप बहुत ही कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।

कम खर्च में होगी बंपर कमाई

दोस्तों काले आलू को काफी ज्यादा फायदेमंद माना गया है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। जिस कारण शुगर के मरीजों के लिए काला आलू का सेवन करना बहुत ही ज्यादा असरदार माना गया है। यह आलू फैट लॉस करने में मदद करता है। साथ ही इसमें विटामिन B6 पाया जाता है। इसमें 50% तक आयरन भी रहता है। अन्य आलू की तरह ही आप काले आलू को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस आलू की खेती करते समय आपको बहुत ही तगड़ा मुनाफा होने वाला है। इस आलू की खेती करते समय आपको ज्यादा लागत क्यों नहीं लगानी होगी और आप बहुत ही कम जमीन में इसकी खेती करके लाखों तक का मुनाफा आसानी से कमा लेंगे।

यह भी पढ़ें अतिबला की खेती करके किसान भाई होंगे मालदार, कम जमीन में कराता है ताबड़तोड़ कमाई, बेहतरीन फायदों से दूर-दूर तक है फेमस

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद