गर्मियों के दिनों में इन फलों के पौधों को घर की छत बालकनी या बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। जिससे बाजार से केमिकल वाले फ्रूट ख़रीदने की झंझट खत्म हो जाती है।
गर्मियों में घर की छत उगाएं ये फल
गर्मियों के मौसम में पानी वाले फलों की डिमांड बाजार में बहुत बढ़ जाती है और इसी डिमांड को देखते हुए बाजार में केमिकल वाले फल बिकना बहुत तेजी से शुरू हो जाते है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते है। इसलिए आज हम आपको घर में ही आसानी से उगने वाले कुछ ऐसे फलों के बारे में बता रहे है जिनको आप अपने घर के बगीचे में बीज के माध्यम से उगा सकते है। ये फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है तो चलिए जानते है कौन से फल है।
तरबूज का पौधा
गर्मी के मौसम में आप तरबूज का पौधा अपने घर के बगीचे या छत में आसानी से लगा सकते है इस मौसम में तरबूज का सेवन शरीर को ताजगी और पौष्टिकता प्रदान करता है। घर की छत में तरबूज लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी धूप वाली जगह और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करना है और मिट्टी में रेत खाद दोनों में बराबर मात्रा में मिलकर मिक्स करना है फिर तरबूज के अच्छे किस्म के बीजों को पानी से गीले टिश्यू पेपर के अंदर 3 से 4 दिन के लिए रखना है और टिश्यू पेपर में पानी की सिंचाई करते रहनी है जिससे बीज जल्दी अंकुरित होंगे। 3 से 4 बाद बीजों को मिट्टी में बो देना है कुछ ही दिन में तरबूज की बेल तैयार हो जाएगी और बेल में तरबूज लगाना शुरू हो जाएंगे।

खरबूजे का पौधा
गर्मी के मौसम में खरबूजे का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए खरबूजा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खरबूजे का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को खाद रेत और कोकोपीट से तैयार करना है फिर मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई पर बीजों को बोना है कुछ ही दिनों में बीज से पौधा निकल आएगा और पौधे में गोबर की खाद जरूर डालनी है और नियमित रूप से पौधे को रोज पानी देना है।
