Gardening Tips: घर के गमले में उगाये मार्केट में 10 हजार रुपए प्रति किलो बिकने वाली मसलों की रानी, कम खर्चे में होगी बंपर पैदावार

Gardening Tips: घर के गमले में उगाये मार्केट में 10 हजार रुपए प्रति किलो बिकने वाली मसलों की रानी, कम खर्चे में होगी बंपर पैदावार

Gardening Tips

कई लोगों को घर पर बागबानी करने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग तरह तरह के फल फूल लगाकर अपने गार्डन को सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं। यदि आप अपने घर के गमले में इलाइची लगाए तो इससे आपको काफी ज्यादा आनंद आने वाला है।इलाइची बाजार में बहुत ही महंगी बिकती हैं। लेकिन यदि आप इनकी बागवानी अपने घर पर ही करना शुरू करते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा, आईये जानते है आप कैसे इलाइची की घर पर बागवानी कर सकते है।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: कनेर के फूलों की हो जाएगी आपके गार्डन में बरसात, बस एक बार करें 10 रुपए की इस चीज का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फूल

ऐसे उगाये घर के गमले में उगाये इलाइची

  • यदि आप भी अपने घर के गमले में इलाइची लगा लेते है तो इससे आपको काफी अच्छा फायदा होने वाला है। आपको सबसे पहले मिट्टी लेना है और इसमें आप थोड़ा सा उर्वरक मिलाना है अगर आपके पास में उर्वरक नहीं है तो आप इस मिट्टी में गोबर कोका पाउडर मिला सकते हैं इसके बाद आपको इसके ऊपर पानी डालकर कर इसको धुप में रख कर छोड़ देना है।
  • इसके बाद शाम में आपको इसके कंकड़ पत्थर हटा देना है इसके बाद आपको इसमें इलाइची के बीज ऊपर डाल कर उंगली से चारो तरफ फैला लेना है इसके बाद आपको इस मिट्टी के ऊपर पानी के छींटे डालने है।
  • इसके बाद आपको इसमें 8 से 10 दिनों में इसके बीज आते दिखेंगे तब आप इसके बाद आपको इसमें पानी के छींटे मरते रहना है फिर इसे धुप से हटाकर छाँव में रख देना है।
  • जब पौधा बड़ा होने लगे तो आप इस पौधे को आप सुबह के 2 से 3 घंटे धुप में रखे और फिर बाकी के समय इस पौधे को छाँव में रखे इस पौधे की सिंचाई आपको महीने में 3 बार करना है
  • अगर पौधे पर कीड़े लगे तो आप कीटनाशक का भी प्रयोग कर सकते हैं इससे आपके पौधे में काफी अच्छा पैदावार होने लगेगा।

क्या-क्या है फायदे ?

इलाइची में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, साथ ही इलाइची खाने से आपके चेहरे पर बहुत ही अच्छा निखार आता है और यह आपके इम्यूनिटी सिस्टम को भी दुरुस्त बनता है। इसके अलावा इसमें फाइबर और एंटी माइक्रोबल गुण पाए जाते हैं। इसके फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होती है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है। यूरिक एसिड गर्म करने में भी इलायची बहुत ही अच्छी होती है। सर्दी जुकाम को भी दूर करने में इलायची बहुत ही सहायक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: कोई फर्टिलाइजर नहीं ये 10 रुपए का पाउडर अपराजिता के पौधे में करेगा ढेरों फूलों की बौछार, खत्म हो जाएगी पौधे की 99% समस्या

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।