Gardening Tips: घर के गमले में इस तरह लगाए शिमला मिर्च, बाजार से लाने की टेंशन होगी खत्म, झोलाभर कर मिलेगी ढेर सारी शिमला मिर्च
Gardening Tips
कुछ लोगों को बागवानी करने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग बाजार से महंगी सब्जियां और फलों को खरीदने की जगह घर पर ही फलों और सब्जियों को उगा लेते हैं। साथ ही उनके खर्चों की बचत भी हो जाती है जिससे वह ढेर सारी सब्जियों का आनंद घर पर ही ले लेते हैं।
इन सब्जियों को उगाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। इनकी बागवानी करने में हमें कई बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। थोड़ी सी भी गलती करने से हमारे पौधे अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं और उनके ग्रोथ भी रुक जाती है। लेकिन आज हम आपको शिमला मिर्च को उगाने का ऐसा गजब का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी ढेर सारी शिमला मिर्च प्राप्त कर पाएंगे तो आईये विस्तार से जानते हैं।
इस तरह लगाए शिमला मिर्च का पौधा
दोस्तों शिमला मिर्च को उगाने एक के दो तरीके होते हैं। शिमला मिर्च में अच्छी पैदावार करने के लिए आपको इनके बीजो का सही चयन करना होगा। एक बीजों द्वारा उगाया जाता है। दूसरा बाजार में मिल रही शिमला मिर्च के द्वारा उगाया जाता है। इसके लिए आपको बाजार से पीली, लाल, हरी कोई सी भी शिमला मिर्च आप उगाने चाहते हैं। उसे आप लाये और इन्हें काटकर उनके बीजो निकालकर बीजो को एक छायादार शेड में दो से तीन दिनों तक अच्छी तरह से सूखा ले।
शिमला मिर्च को आप सीधे मिट्टी में ना उगाये इसे उगाने के लिए आप इसमें 50% वर्मीकंपोस्ट और 50% का कोकोपिट पाउडर का अच्छे से मिश्रण बनाकर किसी बड़े पोट में डालकर इस बीज को डालकर फैला दीजिए। फिर आप इसके ऊपर मिट्टी डालकर छिड़काव कर दीजिए। शिमला मिर्च उगाने के लिए आपको एक बड़े गमले का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद इसमें आप 30% वर्मी कंपोस्ट 10% कोकोपीट इसे अच्छी तरह से मिला ले। अब इस गमले में शिमला मिर्च का पौधा लगाकर इसे पर्याप्त पानी दे। शिमला मिर्च के पौधे को अच्छी ग्रोथ करने के लिए पानी अच्छा देना होता है। 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस की आवश्यकता होती है।
कैसे करे पौधे की पूर्निंग
दोस्तों आप 15 से 20 दिन बाद पौधे की ग्रोथ देखने शुरू कर देंगे। पौधे थोड़े बड़े हो जाएंगे, आपको इसके बाद पौधे का ऊपरी हिस्सा काट देना है। ऐसा करने से इसमें ढेर सारी शाखा है। निकल जाती है और आपका शिमला मिर्च का पौधा खाना हो जाता है जिससे बहुत सारी शिमला मिर्च आएंगे लगभग 45 से 50 दिनों के पेज इस पौधे के फूल आने शुरू हो जाएंगे।
फूल आने के बाद आपको इसमें पानी तब तक नहीं देना है। जब तक मिट्टी सूखी लगने लगे। तीन से चार महीने बाद आप शिमला मिर्च ढेर सारी प्राप्त कर पाएंगे साथ ही यदि आप इसमें गोबर की खाद और अन्य फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आपके शिमला मिर्च के पौधे की ग्रोथ आसानी से और बहुत ही अच्छी होगी।