Gardening Tips: गमले में ऐसे लगाएं स्वीट कॉर्न, 45 दिन में स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न खाने को मिलेंगे, जानिए लगाने का सरल तरीका

Gardening Tips: गमले में ऐसे लगाएं स्वीट कॉर्न, 45 दिन में स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न खाने को मिलेंगे, जानिए लगाने का सरल तरीका।

घर पर खाने को मिलेंगे स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न

गमले में आजकल हर चीज लगाई जा सकती है। गमला आपको खरीदने की भी जरूरत नहीं है। आप पुराने प्लास्टिक के कंटेनर, बोरी या फिर थर्मोकोल में भी लगा सकते हैं। यह सारी चीज सस्ते में मिल जाती है। स्वीट कॉर्न भी गमलें में लगा सकते है। यह सेहत के लिए फायदेमंद है। स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल आजकल कई तरह के फास्ट फूड में किया जाता है। घर पर आप इसे लगा सकते हैं तो चलिए इसे लगाने का तरीका जानते हैं और कौन सी खाद दे सकते हैं यह भी जानेगे।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

गमले में ऐसे लगाएं स्वीट कॉर्न

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गमले में स्वीट कॉर्न कैसे लगाएं।

  • स्वीट कॉर्न ग्रो बैग में लगा रहे हैं तो 24 बाय 6 इंच के ग्रो बैग में लगाएं।
  • मिट्टी के बात करें तो आपको भुरभुरी मिट्टी तैयार करनी है। जिसमें बगीचे के सामान्य मिट्टी, रेत, नीम खली, वर्मी कंपोस्ट, मिलाये।
  • बीजों को 20 सेंटीमीटर की दूरी पर बोये।
  • अच्छे से पानी डालें।
  • 4 से 5 दिनों में अंकुरण दिखाई देगा।
  • समय-समय पर निराई गुड़ाई करके खरपतवार निकलते रहे।
  • इसमें अच्छी ग्रोथ नहीं दिखाई दे रही तो खाद दे सकते है। खाद ेमन सीवीड फर्टिलाइजर और ऑर्गेनिक पोटाश बढ़िया रहेगा। यह जैविक खाद है।
  • 40-45 दोनों में फसल तैयार हो जाएगी।
  • स्वीट कॉर्न 65 दिनों तक रहते हैं। आप समय-समय पर जैसे तैयार होते जाएं हार्वेस्टिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-  गेंहू-सरसों की बिजाई से पहले करें 30 रु का ये काम, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को फायदा ही फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद