गर्मी में भी फूल और सब्जी से भरी रहेगी बगिया, अभी से कर ले ये तैयारी, जानिए गर्मी में पौधे सूख जाने से बचाने की तरकीब

अगर आप चाहते हैं की गर्मियों में बगिया के पौधे ना सूखे तो चलिए आपको इस लेख में इसकी टिप्स बताते हैं-

गर्मियों में पौधे सूखने की समस्या

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी फिर पौधों पर उसका असर दिखने लगेगा। इस समय तेज धूप निकलती है। जिससे यह समझ में आता है कि गर्मी में कितना ज्यादा तापमान बढ़ेगा और इसका असर पेड़ पौधों पर सीधा दिखाई देगा। पत्तियां पिली पड़कर मुरझाने लगेंगी, फूल कम आने लगेंगे, सब्जियां है तो पैदावार घट सकती है। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, कुछ इंतजाम कर लेंगे तो बगिया गर्मियों में भी हरी भरी फूलों और सब्जियों से भरी रहेगी।

धूप से पौधों को ऐसे बचाएं

सबसे पहले तो तेज धूप से पौधों को बचाना है। अगर थोड़ा खर्चा करना चाहे तो ग्रीन शेड नेट लगा सकते हैं। जुगाड़ करना चाहते हैं तो पुरानी चादर लगा सकते हैं या फिर पौधों को छांव वाली जगह पर रख सकते हैं।

पौधों के आसपास करें मल्चिंग का जुगाड़

मल्चिंग के लिए जरूरी नहीं है कि प्लास्टिक मल्च ही लगाएं, अगर आप चाहे तो सूखे पत्ते, नारियल की भूसी या फिर पुआल लगा सकते हैं। पेड़ पौधों के आसपास इसे रख देंगे तो मिट्टी में नमी बनी रहेगी। तापमान नियंत्रित होगा और तेज धूप भी मिट्टी पर नहीं पड़ेगी। खरपतवार की समस्या भी नहीं आएगी। जिससे पौधे को पूरा पोषण भी मिलेगा।

यह भी पढ़े-साल भर फूलों से भरी रहेगी बगियां, फूल की बहार लाना है तो यहाँ जानें बेस्ट ऑप्शन

लहसुन का स्प्रे बनेगा रक्षक

गर्मी आते ही कीटों का आतंक में बढ़ जाता है। सर्दियों में जो कीट छुपे रहते हैं गर्मियों में तेजी से बाहर निकलते हैं और फसल को नुकसान पहुंच जाते हैं अगर आपके घर में सब्जी या फूल का पौधा लगा हुआ है और उसमें कीटों का आतंक दिखाई देता है तो लहसुन से बना स्प्रे कर सकते हैं इसे बनाने के लिए लहसुन की कलियों को काटकर पानी में भिगोया जाता है एक रात भिगोने के बाद मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में छिड़क सकते हैं। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बल्कि कीटो का खतरा समाप्त हो जाएगा।

गर्मी में डालें ठंडी खाद

खाद का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे की कुछ खाद आती है जो की गर्म होती है। जिससे फसल को नुकसान हो सकता है तो आप बगीचे में लगे पौधों को ठंडी खाद दे सकते हैं। जिन्हें बनाने के लिए आपको जैविक कचरे का इस्तेमाल करना होगा। जैसे कि फल या सब्जी के छिलके और इन्हें पानी में भिगोकर रखें। फिर इस पानी को छानकर पौधों को दे। इससे उन्हें राहत मिलेगी, पोषण भी मिलेगा, फूल ज्यादा आएंगे सब्जी भी अधिक मिलेगी।

नियमित रूप से पानी देना

सुबह-सुबह नियमित रूप से पानी देना चाहिए है। जिससे पानी की कमी से पौधे न सूखे। ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था कर लेंगे तो पानी कम लगेगा।

इस तरह की सस्ती सरल और बेहतरीन जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। समय के साथ किन चीजों की आवश्यकता है कैसे अपने बगीचे को और ज्यादा सुंदर बनाया जा सकता है, वह भी बिना किसी खर्चे के उसकी जानकारी देते रहते हैं।

यह भी पढ़े- खेत की बाउंड्री में 10 फीट की दूरी में लगाएं यह पौधे, 100 पेड़ से हो जाएगा 15 लाख का मुनाफा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment