Gardening Tips for Beginners: एलोवेरा से चेहरा चमकाने के अलावा पौधे भी लगा सकते हैं, जानिए कटिंग लगाते समय एलोवेरा के जबरदस्त फायदे

Gardening Tips for Beginners: एलोवेरा से चेहरा चमकाने के अलावा पौधे भी लगा सकते हैं, जानिए कटिंग लगाते समय एलोवेरा के जबरदस्त फायदे।

बागवानी में एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा के कई इस्तेमाल है। ज्यादातर लोगों को एलोवेरा से चेहरा चमकाने, बाल की अच्छी ग्रोथ बाल को सिल्की बनाने के अलावा इसके सेवन से जुड़े फायदे पता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बागवानी में एलोवेरा का इस्तेमाल। जी हां बागवानी में एलोवेरा उतना ही महत्वपूर्ण है। लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है। एलोवेरा लगाना आसान है। अपने घर पर सभी एलोवेरा लगा लेते हैं लेकिन उसके इस्तेमाल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

एलोवेरा से सिर्फ चेहरे को चमकाया नहीं जा सकता बल्कि पौधे भी लगाएं जा सकते हैं तो चलिए आपको बता देते हैं कि एलोवेरा से पौधे कैसे लगाते हैं। अगर आप कटिंग लगाना चाहते हैं तो कैसे एलोवेरा आपको कटिंग लगाने में मदद करेगा। जिससे जल्द से जल्द आपकी कटिंग लग जाएगी।

यह भी पढ़े- डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी, मध्य प्रदेश के किसान है आगे, जानें उन्नत किस्म, खेती का तरीका, उत्पादन और कीमत

कटिंग लगाते समय एलोवेरा का इस्तेमाल

दरअसल एलोवेरा मे कुछ ऐसे हारमोंस होते हैं जो पौधे की वृद्धि में मदद करते हैं। कटिंग के समय एलोवेरा का इस्तेमाल करने से जेड लंबी होती है। नीचे लिखे बिंदु के अनुसार एलोवेरा के दो इस्तेमाल करने के तरीके जाने।

  • एक तरीका है एलोवेरा का जेल निकाल लीजिए और जब आप कटिंग लगा रहे हैं तो उसके निचले हिस्से को इसमें डुबोने के बाद मिट्टी में लगाइए। इससे क्या होगा कि पौधे की जड़े ज्यादा लंबी होगी। क्योंकि इसमें ग्रोथ हार्मोन होते हैं। इसे रूट स्टार्टर के रूप में भी जाना जाता है।
  • इसके अलावा कुछ लोग एलोवेरा की पत्तियां टुकड़ों में काटकर उनमें तना डालकर मिट्टी में दबा देते हैं। यानी कि आपको एलोवेरा का छोटा टुकड़ा लेना है उसमें तना का उतना हिस्सा घुसाना है जितना आप जमीन के अंदर लगा रहे हैं फिर उसे जमीन के अंदर लगाकर पानी डाल दीजिए।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लाखो मिर्च से भरेगा पौधा, ये फ्री की खाद डालें, पत्तियां मुड़ने और फूल गिरने की समस्या होगी समाप्त

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद