Gardening Tips: दानी-नानी का ये नुस्खा नींबू से भर देगा पौधा, फूल-फल की हर समस्या होगी दूर, जानिये नींबू के पौधे में किन बातों का रखे ध्यान।
नींबू का पौधा
नमस्कार दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके नींबू के पौधे में किसी तरह की समस्या आ रही है जैसे कि फूल फल कम आना, फुल गिर जाना, फल गिर जाना तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा रसोई में रखी चीज से मिलने वाला है और यह नुस्खा दादी नानी के जमाने का है यानी की बहुत पुराना है। आप इसका इस्तेमाल करके अपने नींबू के पौधे से ढेर सारे फूल फल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि नींबू का पौधा आप लगा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखें। कौन सी बढ़िया वैरायटी होती है जिसे आप गमले में लगाएंगे और कम देखकर एक में भी ज्यादा नींबू प्राप्त होंगे।
नींबू के पौधे में किन बातों का रखे ध्यान
गमले में अगर आप नींबू लगा रहे हैं तो आपको बता दे की जम्मू नींबू बढ़िया है, ऑस्ट्रेलियाई वैरायटी भी आप लगा सकते हैं। यह सब कम देख रहे एक में ज्यादा फल देते हैं। इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप नींबू का पौधा गमले में लगा रहा है तो पानी की निकासी बढ़िया हो। जिसके लिए गमले में 6-7 छेंद कीजिए। मिट्टी में भी लगा रहे हैं तो आप देखिए कि वहां पर पानी तो नहीं रुक रहा है। क्योंकि नींबू के पौधे को बहुत कम पानी पसंद है ज्यादा पानी से पौधा सूख भी सकता है, फूल झड़ सकते हैं।
दानी-नानी का ये नुस्खा नींबू से भर देगा पौधा
अब बात करते हैं खाद की तो यहां पर एक खाद हम आपको ऐसी बताने जा रहे हैं जो रसोई में रखी हुई है और उसका इस्तेमाल पुराने जमाने से किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले आपको यह भी बता दे कि आपको उसे अच्छे से पोषण देने के लिए रॉक फास्फेट आधा चम्मच देना है, अगर पौधा 12 से 24 इंच के गमले में लगा है तो बोनमिल 50 या 100 ग्राम आप दे सकते हैं। नीम की खली भी आपको चार-पांच महीने के अंतराल में थोड़ी-थोड़ी डाल देनी चाहिए। फिर आपको बढ़िया से पानी देना है। पौधे को ऐसी जगह पर रखिए जहां पर धूप आती है।
आज के नुस्खे की बात करें तो हींग का इस्तेमाल करना है। आधा चम्मच हींग एक पोटली में यानी कि कपड़े में बांधकर एक कप पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। फिर उस पानी को आपको आधा लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर पूरे पौधे की पत्तियों में स्प्रे करना है। इससे आपको पौधे में जादू नजर आएगा। आप देखेंगे कुछ इस समय में उसमें फूल ढेर सारे आएंगे और फल भी ज्यादा प्राप्त होंगे। अगर फूल गिर रहे हैं तो भी फूल नहीं गिरेंगे। फल भी नहीं गिरेंगे मतलब की नींबू की हर समस्या दूर होगी।