Gardening Tips: बंधे-बंधे खिलेंगे गुलाब के फूल, नहीं बिखरेंगी पंखुड़ियां, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान।
बंधे-बंधे खिलेंगे गुलाब के फूल
गुलाब के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। कई रंग और वैरायटी में इसके फूल मिल जाएंगे। इसे लगाना भी बेहद आसान है। कटिंग के द्वारा इसे आसानी से लगा सकते हैं। तो अगर आपके भी घर में गुलाब का फूल है तो चलिए इस लेख में हम जानते हैं कि गुलाब के फूल का किस तरह से ख्याल रखें। जिससे बड़े आकार के बंधे-बंधे गुलाब के फूल आए।
गुलाब के पौधे में इन 5 बातों का रखें ध्यान
नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार जानिए कि गुलाब के पौधे में अधिक फूल लेने के लिए क्या करना चाहिए।
- गुलाब लगाते वक्त ही कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें सबसे पहली बात तो उस वैरायटी का चयन करें जिसमें बंधे और बड़े फूल आते हो।
- इसके अलावा लगाते समय मिट्टी को उपजाऊ बनाकर उसी में पौधा लगाइए। जिसमें जैविक खाद, गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी, रेत यह सारी चीज अच्छे से मिलाकर पौधा लगाइए। पौधा लगाने के कुछ समय बाद भी बीच-बीच में केले के छिलके की खाद घर पर बनाकर आप दे सकते हैं।
- इसके अलावा सिंचाई का भी ध्यान रखिए। ज्यादा पानी नहीं डालिए। मिट्टी सूखने के बाद ही पानी दीजिए। नहीं तो जड़ सड़ने लगती हैं। अगर सर्दियों में फंगस या कीट पौधे में नजर आते हैं तो जैविक कीटनाशक या घर पर तैयार करके कीटनाशक डालकर पौधे को स्वस्थ रखें।
- कटाई-छटाई का भी ध्यान रखें। गुलाब के पौधे में जब फूल आना बंद हो जाते हैं उस समय आप कटाई छटाई कर दीजिए जिससे और नई शाखाएं आएंगी। फूलों की मात्रा अधिक होगी। पहले से ज्यादा बंधे और बड़े फूल होंगे। पौधे में नई ऊर्जा भरेगी।
- पौधे को उस जगह पर लगाइये जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो। ठंड में आपको अधिक ठंड से उसे बचाने के लिए शेड या नेट का भी इस्तेमाल करें। इसके अलावा तोड़ते समय भी ध्यान रखें बड़े ही कोमलता के साथ फूल तोड़े। अगर झटका के साथ तोड़ेंगे तो दूसरे फूलों की पंखुड़ियां भी टूट जाती हैं। पुराने फूलों को तोड़ लेना चाहिए, तभी नए फूल आते हैं।
यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता