Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल, पौधें में सरसों का चमत्कार देख आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन, 100% काम करेगा ये जादुई नुस्खा

Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में आएंगे अनगिनत फूल, पौधें में सरसों का चमत्कार देख आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन, 100% काम करेगा ये जादुई नुस्खा

Gardening Tips

दोस्तों वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपराजिता का पौधा घर में लगा होना काफी ज्यादा लाभदायक माना जाता है। आप अपराजिता का पौधा घर में लगा होने से सकारात्मक ऊर्जा हमारे घर की ओर खिंची चली जाती है। साथ ही हमारे घर से कलेश दूर होता है। लेकिन अपराजिता का पौधा लगाने में हमें कई सारी समस्या का सामना करना पड़ता है। हम इसमें कई ऐसे केमिकल वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं जिससे इसकी ग्रोथ नहीं बढ़ती है। उलटा हमें खराब रिजल्ट देखने के लिए मिलते हैं। मार्केट में कई आस फर्टिलाइजर मिलते हैं जिनमें कई ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो तेजी से तो हमारे पौधे की क्रोध कर देते हैं, लेकिन बाद में हमारे पौधे को काफी हद तक खराब करते हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको एक ऐसी नेचुरल चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल यदि आपने अपने पर अपराजिता के पौधे में कर लिया तो उसमें ढेरों फूल आएंगे।

यह भी पढ़ें Gardening tips: स्ट्रॉबेरी के पौधे में फलों बौछार करने के लिए करें ये असरदार खाद का इस्तेमाल, मात्र 5 दिनों में मिलेंगी टोकरी भरके ढेरों स्ट्रॉबेरी

100% काम करेगा ये जादुई नुस्खा

दोस्तों जिस चीज के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह है सरसों आपको एक चम्मच सरसों के बीज लेने हैं। साथ ही आपको इस सरसों को मिट्टी में अच्छी तरह से मिलना है। इसके बाद आपको अपराजिता के पौधे में साथ ही गोबर की खाद का इस्तेमाल भी करना होगा। सरसों आपको एक से दो चम्मच मिलना है और गोबर की खाद आपको 50% बनानी है। इससे आपकी मिट्टी अच्छी तरह से तैयार हो जाएगी। साथ ही आप कीटनाशक के रूप में इसमें हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी एंटीसेप्टिक होती है जिससे पौधों में लगे रोग दूर होते हैं। इससे आपका अपराजिता का पौधा तेजी से बढ़ेगा और इसमें नेचुरल ग्रोथ होगी जिससे कभी भी आपको केमिकल वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करना होगा और आप ढेरों फूल पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें Gardening tips: कंटोला के पौधे में डालें केले के छिलकों से बनी ये स्पेशल खाद, सिर्फ 10 दिन में करेगी बोरा भरके ढेर सारे कंटोला की पैदावार, 100% काम करेगा ये घरेलू तरीका

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment