Gardening tips: घर पर उगाएं स्टॉबेरी, ये मौसम है पौधा लगाने के लिए सबसे बेस्ट घर में ही होगी स्टॉबेरी की खेती, जानिए प्रोसेस

On: Monday, December 9, 2024 8:00 PM
Gardening tips: घर पर उगाएं स्टॉबेरी, ये मौसम है पौधा लगाने के लिए सबसे बेस्ट घर में ही होगी स्टॉबेरी की खेती, जानिए प्रोसेस

स्टॉबेरी का पौधा घर में लगाना बहुत आसान होता है अगर आप भी घर पर स्टॉबेरी उगाना चाहते है तो फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

घर पर उगाएं स्टॉबेरी

अक्सर कुछ लोगों को अपने घर की बालकनी, बगीचे और छत में फल-फ्रूट के पौधे लगाने का बहुत ज्यादा शौक होता है। इसलिए आज हम आपको घर में स्टॉबेरी का पौधा लगाने का सबसे आसान तरीका बता रहे है जिससे आपको बाजार से स्टॉबेरी खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जब मन चाहे घर में ही फ्रेश स्टॉबेरी खाने को मिलेगी। सर्दियों का ये मौसम स्टॉबेरी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छा साबित होता है तो चलिए जानते है इसका पौधा कैसे लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े काजू-बादाम से भी पावरफुल है ये फल, सेवन करती ही कमजोर हड्डियां बन जाती है लोहे जैसी कड़क फायदे जान हो जाएंगे हैरान, जाने नाम

घर में ही होगी स्टॉबेरी की खेती

अगर आप घर में स्टॉबेरी का पौधा लगाना चाहते है तो आप इसके पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से ग्रो कर सकते है या नर्सरी से भी पौधा ला सकते है पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला या कंटेनर लेना होगा और उसमे मिट्टी खाद को भर के तैयार करना है फिर स्टॉबेरी के बीजों को गमले की मिट्टी में हल्के हाथों से बोना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई कर देना है और दिन भर में 2 घंटे की धूप और 2 घंटे की छांव में रखना है कुछ दिनों में बीज से पौधा निकल आएगा।

घर में स्टॉबेरी का पौधा लगाने के लाभ

घर में स्टॉबेरी का पौधा लगाने के बहुत फायदे होते है बाजार से महंगी स्टॉबेरी खरीदने की जरूरत नहीं पडती है और पैसे भी बचते है। घर में ही फ्रेश स्टॉबेरी खाने को मिलती है स्टॉबेरी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। स्टॉबेरी में विटामिन C, फाइबर, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई अनेक गुण होते है जो सेहत को तंदुरस्त बनाते है। बाजार में केमिकल से पकी हुई स्टॉबेरी भी मिलती है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है इसलिए घर में स्टॉबेरी का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े खुशबू के मामले में बासमती भी फेल है इस चावल के आगे, पकाने पर खुश्बू से महक जाएगा पूरा घर मार्केट में है खूब डिमाडं, जाने नाम और काम

Leave a Comment