Gardening idea: ग्रो बैग में इस तरह लगाए भिंडी की ये किस्म, 0% खर्चे के साथ होगी ऐसी पैदवार की पुरे मोहल्ले में बांटनी पड़ जाएगी भिंडिया…

Gardening idea: ग्रो बैग में इस तरह लगाए भिंडी की ये किस्म, 0% खर्चे के साथ होगी ऐसी पैदवार की पुरे मोहल्ले में बांटनी पड़ जाएगी भिंडिया…

Gardening idea

आज के समय लोग बाजार में सब्जी भाजी के बढ़ते दाम को देख बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना कर रहे हैं। जिस कारण से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं और हर व्यक्ति चाहता है कि उसका शरीर जीवन भर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें। साथ ही कोई बीमारी उसके शरीर को कभी छू भी नहीं पाए।

फिर भी हम किसी न किसी बीमारी के चपेट में आकर उससे ग्रसित हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसी भिंडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। साथ ही यह भिंडी बड़ी से बड़ी कोई भी बीमारी को दूर करने में बहुत ही कारगर साबित होती है। आईए जानते हैं आप इस भिंडी को अपने घर के ग्रो बैग में कैसे लगा सकते हैं।

Gardening idea

यह भी पढ़ें काला और हरा नहीं अब करें सफेद बैंगन की खेती, बंपर पैदावार के साथ कराएगा किसान भाईयों की छप्परफाड़ कमाई…

जानिए क्या है प्रोसेस ?

  • दोस्तों आप इस प्रक्रिया से अपने घर के ग्रो बैग में लाल भिंडी को लगा सकते हैं। आपको सबसे पहले इसके लिए मिट्टी को तैयार करना होगा। आपको मिट्टी में 50% खाद और 50% कोकोपीट पाउडर मिलना होगा।
  • साथ ही आप मिट्टी में भिंडी के बीजों को लगभग एक से दो इंच गहराई पर लगाए। बीज अंकुरण में तेजी लाने के लिए आप बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख दे और सुबह मिट्टी में बीज की बुवाई कर सकते हैं।
  • आप एक मीडियम साइज के ग्रो बैग में चार से पांच भिंडी के बीज आसानी से लगा सकते हैं। दोस्तों लाल भिंडी को पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए आप मिट्टी को ऐसी तैयार करें जिसमें नमी हो जिससे आपकी लाल भिंडी के पौधे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे।
  • आपको इसमें 2 kg गोबर की खाद मिलानी होगी, दोस्तों आपको इसमें थोड़ी मात्रा में सरसों की खली और थोड़ी मात्रा में नीम की खली को मिलाना होगा आप चाहे तो गोबर की खाद के जगह वर्मी कंपोस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप इस तरह अपने घर के ग्रो बैग में लाल भिंडी लगाए तो आपको लाल भिंडी की बहुत ही अच्छी पैदावार मिलेगी, साथ ही आप ढेर सारी भिंडियों का आनंद ले पाएंगे और आपको बाजार से महंगी भिंडी खरीदनी भी नहीं पड़ेगी।

क्या-क्या होंगें फायदे ?

दोस्तों लाल भिंडी, भिंडी की एक ऐसी किस्म है जो आपके शरीर में चमत्कार करती है। साथ ही यह आपके शरीर की बड़ी से बड़ी बीमारी से लड़ने में सक्षम होती है। इसके फायदे देश-विदेशों तक फेमस है। एनीमिया की समस्या को भी दूर करने में लाल भिंडी बहुत ही अच्छी मानी जाती है। साथ ही यह भिंडी आयरन से भरपूर होती है। कैंसर के इलाज में भी इसका बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलता है।

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी यह बहुत ही अच्छी होती है। दिल के स्वास्थ्य को ही रखने में यहां बहुत ही लाभदायक होती है। साथ ही पाचन भी बेहतर करती है। इसलिए लोग इस भिंडी का सेवन करना और इसे अपनी डाइट में शामिल करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप लाल भिंडी का सेवन करना शुरू करते तो आप भी जीवन भर स्वस्थ और तंदुरुस्त रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें न चोंच, न पैर न हाथ, और न ही आवाज फिर भी कहलाए तोतापरी, इस फल खेती बना दे आपको लखपति, शुरू कीजिये इस फल की खेती

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।