घर के गमलें में उगाएं अनानास का पौधा फ्री में, बाजार से खरीदने की झंझट खत्म, सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिये कैसे लगाएं

घर के गमलें में उगाएं अनानास का पौधा फ्री में, बाजार से खरीदने की झंझट खत्म, सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिये कैसे लगाएं। जिससे अनानास घर पर ही खाने को मिले।

घर के गमलें में उगाएं अनानास का पौधा फ्री में

अनानास का पौधा आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं। फिर जमीन हो या गमला किसी में भी इसे लगाया जा सकता है। अनानास सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-सी, मैंगनीज और एंजाइम जैसे तत्व होते है जिनसे पाचन में मदद मिलती है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। वही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के जोखिम को भी कम करता है। चलिए जानते हैं अपने गमले में कैसे ऊगा सकते हैं वह भी फ्री में।

घर के गमलें में उगाएं अनानास का पौधा फ्री में, बाजार से खरीदने की झंझट खत्म, सेहत के लिए है फायदेमंद, जानिये कैसे लगाएं

यह भी पढ़े- बरसात में लगाएं ये 6 ख़ूबसूरत फूल, खुशबू और सुंदरता से बगीचे में लगेंगे चार चाँद, आते-जाते सबकी रुकेगी नजर

गमलें में कैसे उगाएं अनानास का पौधा

नीचे लिखे बिंदु के अनुसार जानिए अनानास का पौधा उगाने का तरीका।

  • अगर आप बाजार अनानास लेने जाते हैं तो वह अनानास खरीदें है जिसमें मुकुट हो यानी कि उसका ऊपरी हिस्सा जिसमें हरी पत्तियां हो।
  • इसके बाद आपको अनानास के मुकुट को काटकर अलग कर लेना है और उसे पानी में डालकर रखना है। जिसमें नीचे के हिस्से बस को पानी में छुआना है।
  • जिससे 20 दिन के बाद उसमें जड़े निकल आती हैं।
  • बरसात में आप डायरेक्ट अनानास के मुकुट को मिट्टी में भी लगाकर पानी दे सकते हैं। लेकिन ज्यादा पानी से बरसात में पौधा गल सकता है। इसलिए इसे ज्यादा पानी से बचाना पड़ता है।
  • जब 20 दिन बाद जड़े निकल आती है तो आप मिट्टी में अनानास लगाइए।
  • अनानास के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए आपको मिट्टी में गोबर की खाद मिलानी चाहिए। गाय का गोबर का खाद बढ़िया होता है।
  • इसके अलावा बोन मिल और नीम की खली भी आप उसमें मिला दीजिये। फिर मिट्टी तैयार करने के बाद पौधा लगा दीजिए।
  • अनानास की जड़े बहुत नाजुक होती है। इसलिए बहुत हल्के हाथों से आपको मिट्टी में इसे लगाना चाहिए। इसके बाद आपको बस पौधा उगने का इंतजार करना है। क्योंकि इस लगने में 2 साल का समय लग जाता है।

इस तरह अनानास का पौधा आसानी से लग जाएगा। इसे लगाने के लिए आपको बीज या पौधा खरीदना नहीं पड़ेगा। अनानास के साथ जो मुकुट मिलता है उसका आप इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट बढ़ेगा सुपर स्पीड के साथ, एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, पत्ते होंगे बड़े और हरे-भरे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद