12 महीने गमलें में गुलाब के फूलों की होगी बारिश, घर में रखी चीजे ऐसे डालों, पौधा खिल-खिला उठेगा। चलिए जानें कैसे रखे गुलाब के पौधे का ध्यान।
गुलाब का फूल
गुलाब का फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। यह कई रंगों में मिलता है। इसे लगाना भी आसान है। कुछ वेरायटी ऐसी होती जिसमें ढ़ेर सारे फूल आते है। लेकिन उनकी भी देखभाल करनी पड़ती है। अगर आप अपने घर में गुलाब का फूल लगा रहे हैं तो अब हम आपको इस फूल से जुड़े कई जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आपके पौधे में हमेशा फूल आएंगे। कभी फूलों की कमी नहीं होगी।
गुलाब के लिए मिट्टी, पानी और गमला
गुलाब के पौधे को लगाने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि आपको पौधा रेतीली मिट्टी में लगाना चाहिए। जिसमें पानी की निकासी बढ़िया हो और साल में एक बार आपको गुलाब के पौधे की गमले की मिट्टी को बदल देना चाहिए। पौधा जब छोटा है तो आप उसे 12 इंच के गमले में लगाएं। लेकिन बड़ा होने पर उसे 30 इंच के गमले में लगाएं।
पानी का भी आपको ध्यान रखना है मिट्टी सूखने पर पानी दे जब पौधों को पानी की जरूरत हो तब उसे हल्का पानी देना चाहिए। दिसंबर से जनवरी के बीच आप गमला बदल सकते हैं और अप्रैल से अक्टूबर के बीच पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।
गुलाब की कटिंग
गुलाब के पौधे की आपको समय-समय पर कटिंग करना चाहिए। कटिंग के लिए समय है, अक्टूबर और फरवरी का शुरुआत में भी आप कटिंग कर सकते हैं। लेकिन कटिंग करने से पहले आपको अपने कटर को सेनीटाइज कर लेना चाहिए। डिटॉल से धो लेना चाहिए या गर्म पानी में उबाल लेना चाहिए।
जब भी आपके पौधे में पूरे फूल आ जाए और वह सूख जाए तो आप कटर से फूल को काट दीजिए। इससे नई शाखाएं आएंगी और ज्यादा फुल आएंगे। इससे आप 12 महीने फूल ले सकते हैं। इसके अलावा आपको एक सप्ताह के बाद मिट्टी की निराई गुड़ाई भी कर देना चाहिए। चलिए खाद के बारे में जानते हैं।
गुलाब के लिए खाद
गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए कई तरह की केमिकल वाली खाद भी आती है। लेकिन हम यहां पर घर पर बनी खाद का इस्तेमाल करने के बारे में जानेंगे। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं केले के सूखे छिलके और चाय पत्ती की। जिसमें सबसे पहले आपको क्या करना है केले के कुछ छिलके सुखाकर पीसकर पाउडर बनाना है और गमले की सूखी हुई मिट्टी में इस पाउडर को ऊपर गुड़ाई करके मिला देना है।
उसके बाद आपको एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालकर उबालना है। उसके बाद पानी ठंडा करके 1 लीटर ताजा पानी में इस उबले हुए घोल का एक तिहाई हिस्सा डालना है और फिर मिट्टी में इस पानी को डाल देना है। यहां पर बस एक बात का ध्यान रखना है कि आपको सूखी मिट्टी में यह सारी चीज करनी है। यहां पर जो खाद बताई गई है यह बनाकर आप तीन पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- गमले में लगाएं जामुन का पेड़, घर पर ही मिलेंगे ताजे जामुन, जानें सबसे आसान तरीका