गमलें में लगा आम का पेड़, आम से लद जाएगा, मिट्टी में डालें ये सस्ती चीज, फल खाते-खाते थक जायेंगे, पेड़ में नहीं लगेगा कोई रोग

गमलें में लगा आम का पेड़, आम से लद जाएगा, मिट्टी में डालें ये सस्ती चीज, फल खाते-खाते थक जायेंगे, पेड़ में नहीं लगेगा कोई रोग। आम के पेड़ की हर समस्या होगी दूर।

आम का पेड़

कई लोगों को बागवानी का शौक होता है, जिनके पास जमीन नहीं होती वह तो गमले में ही ढेर सारे पेड़ पौधे लगा लेते हैं। इसी तरह लोग आम का पेड़ भी गमले में लगा लेते हैं, और उन्हें ढेर सारे फल भी मिलते हैं। जी हां आपको बता दे कि कई ऐसे लोग हैं जो गमले में लगे पेड़ से ही आम खा रहे हैं तो अगर आप भी अपने घर में गमले में आम का पेड़ लगाना चाहते हैं ?

तो चलिए आज हम जानने वाले हैं कि गमले में आम का पेड़ कैसे लगाएं और आम के पेड़ से ज्यादा फल लेने के लिए क्या करें, साथ ही अगर किसी तरह की रोग की समस्या आती है तो उससे भी इस उपाय से छुटकारा मिल जाएगा।

गमलें में आम का पेड़ कैसे लगाएं

  • आम का पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। जिसके लिए आपको बड़े साइज के गमले की आवश्यकता होगी।
  • साथ ही आपको सही वैरायटी का आम लगाना चाहिए, जो की गमले में लगाया जाता है। कम हाइट का होता है और ज्यादा फल देता है। जैसे कि आप गुलाब जामुन, आम्रपाली आदि। इस तरह के आम लगा सकते हैं यह गमले में लग जाते हैं और खाने वाले फल देते हैं।
  • गमले में अगर आप पौधा लगा रहे हैं तो धूप वाली जगह पर लगाएं।
  • यह ध्यान रखें की गुठली से आम न लगाएं। बल्कि कलम विधि, ग्राफ्ट विधि से आम लगाए तो ज्यादा बेहतर होगा। वही जो गुठली से पेड़ उगाया जाता है वह देसी होता है इसलिए आप ग्राफ्ट विधि या कलम से लगा हुआ आम का पौधा ही अपने गमले में लगाएं।
  • साथ आपको पानी का यह ध्यान रखना है कि जब तक बारिश न हो नमी बनायें रखे फिर बारिश होने के बाद ज्यादा पानी ना भरने दें। पानी की निकाशी का ध्यान रखे।

चलिए जानते हैं पेड़ अगर लग जाता है तो ज्यादा फल कैसे लें।

गमलें में लगा आम का पेड़, आम से लद जाएगा, मिट्टी में डालें ये सस्ती चीज, फल खाते-खाते थक जायेंगे, पेड़ में नहीं लगेगा कोई रोग

यह भी पढ़े- बंद गोभी ने खोली किसान की किस्मत, कम खर्चे में होती है भयानक कमाई, जानिये सफल किसान की जुबानी सही जानकारी

आम के पेड़ से ज्यादा आम कैसे लें

अगर आपने गमले में आम का पेड़ लगाया हुआ है और फूल झड़ने, फल ना आने, या पौधा घना न होने, या कम फल आने की समस्या आ रही है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिसमें सबसे पहले हम यह जान लेते है कि अगर आपके आम के पेड़ में थोड़े बहुत फल आ भी रहे हैं तो जब आप फल तोड़ते हैं तो उस बौर को गांठ के नीचे से काट दीजिए। इससे क्या होगा की पौध घना होगा और भी फल आएंगे। लेकिन अगर वह आप आम तोड़ लेते हैं और बौर को नहीं काटते हैं तो वह वहां से सूख जाएगा और आगे नहीं बढ़ेगा।

इसके अलावा पौधे में ज्यादा आम फल आए इसके लिए आप एक चम्मच चूना लेंगे (खाने वाला चूना) और 20 ग्राम नीला थूथिया लेंगे और एक डेढ़ लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर मिट्टी में डाल देंगे। यह आप साल में दो बार कर सकते हैं। इससे पौधे में कीटों की समस्या नहीं आएगी, फंगस आदि नहीं लगेंगे और फल भी ज्यादा आएंगे।

यह भी पढ़े- तुलसी के सूखे पौधे में जान फूंक देगा ये काला पानी, बस कटिंग करके मिट्टी में डालें, पौधा होगा बरगद जैसा हरा-भरा और घना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद