गाजर घास एक खरपतवार है, जिससे 20 से 30% तक फसल की पैदावार घट जाती है। इसीलिए आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि गाजर घास खेत से कैसे हटाई जा सकती है हमेशा के लिये-
गाजर घास की समस्या
गाजर घास की समस्या कोई नई समस्या नहीं है। यह सालों से किसान झेलते आ रहे हैं। लेकिन इससे निपटने का भी उपाय है। अगर किसान चाहे तो अपने खेत से हमेशा-हमेशा के लिए गाजर घास को हटा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें कुछ उपाय करने होंगे। यहां पर इस लेख में हम गाजर घास हटाने के दो उपाय आपको बताने जा रहे हैं। एक उपाय तो फ्री का है, दूसरा उपाय दवा डालकर भी उसे समाप्त किया जा सकता है।
गाजर घास एक ऐसा खरपतवार है जो की पैदावार 20 से 30% तक घटा देता है। मिट्टी के पोषक तत्व को कम कर देता है। छोटी फसलों को दबा देता है और इससे लोगों को कई तरह के इंफेक्शन भी होते हैं। शरीर में खुजली होना, चकत्ते होना आदि। तो चलिए जानते हैं इसे खेत से कैसे हटाए।
गाजर घास खेत से कैसे हटाए
नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार गाजर घास खेत से हटाने के दो तरीके जाने-
- गाजर खेत से अगर किसान हटाना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया फ्री का उपाय यह है कि जुताई के बाद खेत में जब गाजर घास निकलती है तो उसे छोटे में ही किसान उखाड़ कर मिट्टी में दबा दे। क्योंकि अगर यह गाजर घास बड़ी हो जाती है इसमें फूल आते हैं और दाने बनते हैं तो और ज्यादा गाजर घास तैयार होती है। इसलिए जब गाजर घास खेत में निकलती है, उस वक्त इसे जमीन से उखाड़ कर मिट्टी में दबा दे।
- दूसरे उपाय की बात करें तो यहां पर कृषि विशेषज्ञ ने एक दवा के बारे में बताया है जिसे उस पर छिड़कर गाजर घास को खत्म कर सकते हैं। यहां पर दवा में एट्राजिन या Toford की जानकारी दी गई है। इसके छिड़काव से गाजर घास खत्म होती है। लेकिन ध्यान रखें फसलों पर यह दवा ना पड़े। नहीं तो फसल को भी नुकसान हो सकता है।