गाय है या कुबेर का खजाना, दूध के साथ मूत्र बेच के महीने के 3 लाख रु अलग से हो रही कमाई, जानिये गाय का नाम कीमत और खासियत

गाय है या कुबेर का खजाना, दूध के साथ मूत्र बेच के महीने के 3 लाख रु अलग से हो रही कमाई, जानिये गाय का नाम कीमत और खासियत। जिससे पशुपालक हो रहा मालामाल।

पशुपालक को मालामाल कर रही गाय

अगर आप गाय भैंस का पालन करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बढ़िया गाय की नस्ल के बारे में बताने वाले हैं। जिससे एक पशुपालक महीने के ₹300000 खर्च निकालने के बाद भी कमा रहे हैं। जी हां आपको बता दे कि कई ऐसे किसान है भैंस की बढ़िया नस्ल का पालन करके अच्छी खासी कमाई करते हैं। जिसमें हम रोजाना अलग-अलग गायों और उनकी कीमत खासियत के बारे में जानते हैं। जिससे पशुपालक अपनी आय में वृद्धि कर सके तो चलिए आज की गाय के बारे में जानते हैं।

गीर गाय का दूध है कीमती

आज हम गीर नस्ल की गाय की बात कर रहे हैं। बता दे की गीर नस्ल 12 से लेकर 14 लीटर दूध 1 दिन में देती है। जिसमें किसान श्रीनाथ तिवारी जी ने आठ गीर गाय पाल रखी है, और इन से रोजाना के 40 लीटर दूध प्राप्त करते हैं और इन्हें बेचकर ₹12000 रोजाना की कमाई करते हैं। जिससे महीने में उन्हें 3 लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है।

यानी कि खर्चा निकाल दिया जाए तो भी इतने पैसे बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिर गाय का दूध सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। जिससे इसके दूध की कीमत 70 से 80 रुपए लीटर पहुंच जाती है। यानी की अन्य दूध के मुकाबले इसके दूध की कीमत ज्यादा मिलती है। चलिए जानते हैं इन्होंने इसके मूत्र की बिक्री के बारे में क्या बताया है।

गाय है या कुबेर का खजाना, दूध के साथ मूत्र बेच के महीने के 3 लाख रु अलग से हो रही कमाई, जानिये गाय का नाम कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- गाय-भैंस वालों को IMD ने किया सावधान, बरसात में इन रोगो से पशुओं को ऐसे बचाएं

इस गाय को क्यों कहा कुबेर का खजाना

यह किस उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी हैं। यह 2019 से गिर गाय का पालन कर रहे हैं। जिसमें गिर गाय की कीमत उस समय लाखों में थी। लेकिन उससे वह तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं। आपको बता दे कि उन्होंने इसके दूध के साथ मूत्र और गोबर की भी कीमती बताया है। क्योंकि इसका दूध तो सेहत के लिए फायदेमंद है, साथ ही इसके गोबर और मूत्र में भी कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे इसकी बढ़िया कीमत मिलती है।

आपको बता दे की गीर गाय के गोबर से खाद बनाया जाता है, जो की नाइट्रोजन से भरी हुई होती है और इसका मूत्र आयुर्वेदिक गुणों से भरा हुआ होता है। कई तरह की औषधीय दवाइयां बनती हैं। क्योंकि इसके मूत्र में फॉस्फोरस, कैल्शियम, क्लोराइड और अमोनिया आदि खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। इस तरह इस गाय को कुबेर का खजाना कहना लाजमी।

यह भी पढ़े- काला सोना है ये भैंस, 2000 लीटर दूध देकर बना देगी धन्ना सेठ, पशुपालको की है पहली ख्वाहिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद