पढ़े लिखे युवा हो या अनपढ़ अब सभी मशरूम की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कहां पर फ्री में प्रशिक्षण दिया जा रहा है-
मशरूम की खेती
मशरूम की खेती में मुनाफा है। कम लागत में अधिक कमाई की जा सकती है। मशरूम की खेती छोटी जगह से शुरू की जा सकती है। एक झोपड़ी में भी मशरूम की खेती कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए प्रशिक्षण ले लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बल्कि उत्पादन अधिक होगा। बढ़िया गुणवत्ता वाले मशरूम बिक्री करके अच्छी कमाई कर पाएंगे। इसके लिए जांजगीर चाम्पा में मशरूम के लिए 10 दिन की ट्रेनिंग युवक-युवतियों को मुफ्त में दी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं केंद्र किस स्थान पर है और आवेदन कैसे करना है।
मशरूम की खेती का प्रशिक्षण
मशरूम की खेती के लिए यह जो प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है यह जांजगीर जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वराज स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान / आरएसईटीआई की तरफ से दिया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लड़के-लड़कियां जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मशरूम की खेती प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिसके लिए उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बस कुछ दस्तावेजों के साथ होने आवेदन करना है। चलिए पंजीयन के बारे में जानें।

आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप 18 से 45 साल के बीच की उम्र वाले और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यहां पर मशरूम की खेती का निशुल्क का प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिससे मशरूम की खेती की पूरी जानकारी हो जाएगी और इस व्यवसाय में मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दे कि प्रशिक्षण लेने के लिए RSETI में फॉर्म जमा करना होगा जिसके लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, चार फोटो आदि जमा करना है। अगर पढ़े लिखे नहीं है तो भी प्रशिक्षण मिलेगा। यहां पर रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाती है।
साथ ही किताब-कॉपी आदि भी दिया जाता है। प्रशिक्षण लेने के लिए लेकिन 10 दिन के इस प्रशिक्षण के पूरे होने के बाद परीक्षा ली जाती है। जिसमें पास होने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है, तो इसके लिए मन लगाकर 10 दिन तक प्रशिक्षण लेना होगा। तभी उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा। प्रशिक्षण 21 मार्च से शुरू हुआ है। जिससे बेरोजगारों का जीवन बदलेगा।