कृषि ड्रोन से खेती के काम आसान हो जाते हैं, तो अगर आप ड्रोन पायलट बनना चाहते हैं तो बता दे कि ड्रोन के पायलट बनने के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग दी जा रही है, तो चलिए आपको बताते हैं यह ट्रेनिंग कहां मिल रही है-
फ्री मिल रही ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग
ड्रोन चलाने के लिए उसकी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी और ड्रोन का इस्तेमाल बहुतायत रूप से हो रहा है। खेती किसानी में कृषि ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ गया है। ड्रोन की मदद से किसान खेत का निरीक्षण, खाद का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव और कई प्रकार के काम कर रहे हैं। जिससे उन्हें मजदूरों की लागत नहीं आती है, और उत्पादन भी अधिक मिल रहा है, काम भी अच्छे से जाता है। इसलिए ड्रोन का इस्तेमाल किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। इसलिए ड्रोन की मांग कर रहा है। लेकिन इसके लिए एक ड्रोन पायलट की जरूरत होती है, और सरकार लगातार ड्रोन पायलट को ट्रेनिंग दे रही है। जिससे बेरोजगारी भी दूर हो रही है।
कहां मिल रही ट्रेनिंग?
यह ट्रेनिंग हरियाणा के पंचकूला में दी जा रही है। कई राज्यों में ड्रोन की ट्रेनिंग समय-समय पर दी जाती है। जिसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहते हैं। जिसमें आज हम हरियाणा के पंचकूला की बात कर रहे हैं। जहां पर कृषि विभाग द्वारा ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके लिए उन्हें आवेदन करना पड़ेगा। यह ट्रेनिंग उन्हें मिलेगी जो कस्टम हायरिंग सेंटर या फिर एफपीओ के सदस्य हैं और उनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक और वह मैट्रिक की परीक्षा पास कर चुके हैं। तो ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग मुफ्त में ले सकते हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं।
यह कमाई का एक अच्छा विकल्प है। आने वाले समय में कृषि लोन की डिमांड हद से ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि मजदूरों की समस्या बढ़ती जा रही है। इसमें हरियाणा राज्य सरकार का उद्देश्य है कि करीब 500 किसानों को ड्रोन पेमेंट की ट्रेनिंग दी जाए और दो चरणों में यह ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक 270 किसान फ्री में ट्रेनिंग ले चुकी है तो अगर आप भी इच्छुक है तो चलिए जानते हैं कि आवेदन कहां से करें।
![](https://khetitalks.com/wp-content/uploads/2025/02/drones-can-revolutionise-the-agriculture-sector-2024-01-31.jpg)
आवेदन कहां से करें?
इच्छुक लोग आवेदन करना चाहते हैं तो यह आधिकारिक वेबसाइट है, यहां से जाकर https://www.agriharyana.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे की 10 फरवरी अंतिम तारीख है। आवेदन करने के लिए किसान चाहे तो असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के ऑफिस में भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे की डीसी के द्वारा जिला स्तरीय कमेटी भी बनी है। जहां पर आवेदकों की सूची बनाई जा रही है, तो अगर आप एक पात्र व्यक्ति हैं तो आसानी से इस योजना का लाभ उठाकर किसानों के साथ जुड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।