फ्री में लगाएं मोगरा, सफेद सुंदर खुशबूदार फूलों से भरेगी बगिया, जानें मोगरा कैसे लगाएं। इस लेख में हम मोगरा लगाने और ज्यादा फूल लेने का तरीका भी जानेंगे।
मोगरा का पौधा
अगर आपको सुगंधित फूल लगाना पसंद है तो मोगरा का फूल लगा सकते हैं। मोगरा सफेद रंग के बेहद खूबसूरत फूल होते हैं। इसकी महक बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है। इसे संस्कृत में मालती या मल्लिका भी कहा जाता है। अगर आप भी मोगरा का फूल लगाना चाहते हैं तब चलिए आपको हम फ्री में लगाने का तरीका बताते हैं और हम इस लेख में यह भी जानेंगे कि आप कौन सी फ्री की खाद से अपने पौधे में ढेर सारे फूल ले सकते हैं।
फ्री में लगाएं मोगरा
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर में लगाए मोगरे का फूल।
- मोगरा का फुल फ्री में लगाने के लिए आप कहीं से भी मोगरा की एक डाल काट कर लाएं। साइज पेंसिल के आकार का आप ले सकते हैं।
- उसके बाद आपको सारी पत्तियां उसे टहनी की तोड़ लेनी है।
- फिर नीचे की तरफ आपको एलोवेरा लगाना है और डाल के ऊपर के तरफ आप हल्दी लगा सकते हैं।
- इसे जमीन पर या गमले में भी लगा सकते हैं।
- गमले में लगाने के लिए आप आधा कम्पोस्ट और आधा मिट्टी मिलाकर गमले में भरे और उसके बाद उसमें यह टहनी लगाएं।
- इसके बाद आपको इसे छांव वाली जगह पर रखना है। जब तक आपको पौधे में ग्रोथ देखने को ना मिले।
- लेकिन जब पौधा बढ़ने लगे तो फिर आप उसे धूप में रख दीजिए। लेकिन जब तक ग्रोथ नहीं आती है तब तक आपको इस हिलाना नहीं है। इस तरह बढ़िया आसानी से आप इसे लगा सकते हैं
यह भी पढ़े- छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई
ज्यादा फूल के लिए डालें ये फ्री की चीज
अगर आपके घर में मोगरे का फूल लगा हुआ है और पौधे में फूल कम रहे हैं तो इसके लिए आप एक फ्री का उपाय कर सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं चावल के पानी की जब आप चावल धोते हैं तो जो पानी बचता है आप उसे मिट्टी में डाल सकते हैं। क्योंकि चावल के पानी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होता है। इससे मिट्टी भुरभुरी होगी और फूल ज्यादा आएंगे लेकिन आपको मोगरे के पौधे में कुछ चीजों का ध्यान रखना है। जैसे कि आपको हमेशा गुड़ाई नहीं करनी है। साल में एक या दो बार ही गुड़ाई कीजिए।
यह भी पढ़े- दिमाग की बत्ती जलाकर खाद छिड़कने का बनाया जुगाड़, Video में देखें युवा किसान की कलाकारी