Free में कागज़ फूल लगाएं, 12 महीने फूलों से भरी रहेगी बगिया, आते-जाते हर कोई लेगा फोटो

Free में कागज़ फूल लगाएं, 12 महीने फूलों से भरी रहेगी बगिया, आते-जाते हर कोई लेगा फोटो। चलिए जानें इसे लगाने का सरल तरीका जिससे आपके घर में लग जाएँ चार चाँद।

कागज फूल

कागज फूल जिसे बोगनवेलिया के नाम से भी जाना जाता है। यह एक खूबसूरत फूल है। जिसकी 20 प्रजातियां पाई जाती हैं। सफेद, गुलाबी, पीला इस तरह के कई रंग आपको कागज फूल में देखने को मिल जाएंगे। इस फूल को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और हर मौसम में यहां तक की भयंकर गर्मी में भी कम पानी में यह पौधा ढेरों फूलों से भर जाता है। यह बेल वाला पौधा है। इसे आप कोई भी अकार दे सकते हैं।

घर के गेट पर इसे लगा सकते हैं। यह गमले और जमीन दोनों जगह पर लग जाएगा। चलिए जानते हैं इस समय आप बड़े आसानी से कागज फूल कैसे लगाएं और ढेर सारे फूल लेने के लिए आपको इसकी कैसे देखभाल करनी है। क्योंकि कई लोगों को इसे लगाने में समस्या आ रही है।

Free में कागज़ फूल लगाएं, 12 महीने फूलों से भरी रहेगी बगिया, आते-जाते हर कोई लेगा फोटो

यह भी पढ़े- ₹10 की चीज से अपराजिता लाखों फूलों से लद जाएगा, फूलों की बौछार देख जल जाएंगे पड़ोसी

घर पर ऐसे लगाए बोगनवेलिया

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार अपने घर पर आप बोगनवेलिया के फूल लगा सकते हैं।

  • फ्री में किसी भी रंग का कागज फूल लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक टहनी लेनी है।
  • यह टहनी आप किसी के भी घर से ले सकते हैं। टहनी ना ज्यादा मोटी होनी चाहिए और ना ही ज्यादा पतली। पेंसिल की आकार की टहनी आप ले सकते हैं। यहां पर आपको पुरानी टहनी लेनी चाहिए।
  • इसके बाद टहनी की सारी पत्तियां निकाल देनी है। टहनी के निचले हिस्से में आपको एलोवेरा जेल लगाना है। जबकि ऊपर के हिस्से में हल्दी लगाइए।
  • इसके बाद अगर आप इस टहनी को जमीन पर लगाना चाहते हैं तो सामान्य तौर पर आप निचले हिस्से को जमीन में लगाकर छोड़ देंगे।
  • लेकिन अगर गमले में लगा रहे हैं तो कंपोस्ट और मिट्टी 50-50% मिलाकर टहनी लगाइए।
  • आपको शुरुआत के समय जब तक यह टहनी लग ना जाए गमले को छांव में रखना है। जमीन पर भी लगा रहे हैं तो भी आपको छांव वाली जगह पर लगाना चाहिए। जब पौधा लग जाए तो वापस से आप धूप वाली जगह पर इसे रख सकते हैं।
  • बोगनबेलिया में आप जितना कम पानी देंगे फूल उतना आएगा। अगर अधिक पानी देंगे तो पत्तियां ज्यादा आएंगी, फूल कम रहेंगे इसीलिए देखते होंगे गर्मियों में भी यह पौधा फूलों से भरा रहता है।

यह भी पढ़े- 12 महीने गमलें में गुलाब के फूलों की होगी बारिश, घर में रखी चीजे ऐसे डालों, पौधा खिल-खिला उठेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद