जेड प्लांट होगा बरगद के पेड़ जैसा घना, 1 चम्मच डालें ये फ्री खाद, जानिए जेड प्लांट के तने को कैसे मोटा करें, बोनसाई बनाने का तरीका

जेड प्लांट का बनाना चाहते हैं, बरगद की तरह घना करना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं यह कैसे होगा, कौन सी खाद जेड प्लांट को देनी है-

जेड प्लांट

जेड प्लांट एक रसीला पौधा माना जाता है। इसकी पत्तियां अंडाकार, चिकनी होती है और धीमी गति से यह पौधा बढ़ता है। अगर इसके विकास को तेज करना चाहते हैं बोनसाई बनाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं यह पौधा बरगद की तरह घना कैसे होगा। इसके तने मोटे कैसे होंगे, और कौन-सी मुफ्त की खाद दे सकते हैं इसको।

जेड प्लांट का बोनसाई कैसे बनाएं

जेड प्लांट का बोनसाई बनाने के दो तरीके हैं चलिए उनके बारे में जानते हैं-

  • जेड प्लांट का बोनसाई बनाने के लिए जितना मोटा तना चाहिए उसके लिए उतनी सारी कटिंग लें। करीब सात-आठ कटिंग ले और उनके निचले तने की पत्तियां हटा दे। फिर निकले तने के ही एक हिस्से के ऊपरी भाग यानी छिलके को निकाल देना है। खुरच देना है, और फिर सभी तनों को इसी तरह करके आपस में सटाकर धागे की मदद से बांध देना है, और फिर इसे मिट्टी में लगा देना है। पत्तियों को थोड़ी सी कटिंग कर देनी है। कुछ समय बाद यह सारे तने एक साथ चिपक कर मोटे हो जाएंगे।
  • जेड प्लांट का बोनसाई बनाने के लिए जब आप कटिंग लगाते हैं शुरू में तो सुंदर शेप का चुनाव करें। जो कि पहले से ही छोटा सा पेड़ की तरह दिखाई दे। कटिंग को लेना है उसके नीचे की पत्तियों को निकालकर उसे मिट्टी में लगा देना है। जब भी निचले तने में नई शाखाएं निकले उन्हें हटा देना है, और ऊपर के टिप की कुछ समय में प्रूनिंग करना है। इससे तने में नई शाखाएं नहीं आएंगी। जिससे तना मोटा होगा और ऊपर से पेड़ की तरह दिखेगा। लेकिन अगर प्रूनिंग करते रहेंगे तो वह घना हो जाएगा।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

जेड प्लांट के लिए फ्री की खाद

जेड प्लांट के लिए खाद की जानकारी यहां पर आपको देने जा रहे हैं। जिसमें हम फ्री की खाद की बात कर रहे हैं। ताकि बाजार से आपको नहीं खरीदना पड़े। इसमें आपको इस्तेमाल हुई चाय पत्ती को लेना है, उसे अच्छे से पानी से धोकर सुखाकर पीसकर पाउडर बनाकर इस्तेमाल करना है। छोटा सा गमला है तो एक चम्मच डालें। बड़ा गमला है तो दो चम्मच डालें। यह 15 दिन के अंतराल में दे सकते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस होता है जिससे पत्तेदार पौधों का विकास तेजी से होता है। इस खाद को बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गर्मी में पौधों को दें ये ठंडी खाद, जड़ों को मिलेगी ठंडक, विकास होगा तेजी से, फूलों की नहीं होगी कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद