पशुपालकों के लिए बड़ी अच्छी खबर है, पशुओं का इलाज और उनका टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा, जिससे सेहत से जुड़ी समस्याओं में आने वाले आर्थिक खर्च खत्म हो जाएंगे-
फ्री में पशुओं का इलाज और टीकाकरण
पशुपालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। लेकिन पशुओं की सेहत अगर खराब होती है या किसी भी तरह से जानमाल की हानि होती है तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो जाता है। जिसके लिए पशुपालकों को समय पर पशुओं को पशु चिकित्सक को दिखाना पड़ता है। समय-समय पर टीकाकरण करवाना पड़ता है। जिसमें कई तरह के खर्च बढ़ जाते हैं। लेकिन अब पशुपालकों को पशुओं की सेहत से जुड़े जो खर्च आते थे वह खत्म हो जाएंगे।
जी हां, आपको बता दे की उड़ीसा राज्य सरकार 1 मार्च से किसानों को पशुपालन को मुफ्त में पशुओं का इलाज और उनका टीकाकरण कराने की सुविधा दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि पशुपालकों को पशुपालन में फायदा हो और पशुओं को गंभीर बीमारी का शिकार होने से पहले ही बचा सके। इस तरह से 1 मार्च से फ्री वेटरनरी की सुविधा मिलेगी। जिसमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और बैल आदि पशुओं का इलाज मुफ्त में होगा।

पशुओं का स्वास्थ्य इंश्योरेंस
जिस तरह आप देखते हैं कि सरकार इंसानों के लिए स्वास्थ्य इंश्योरेंस स्कीम चलाती है जैसे कि आयुष्मान भारत स्कीम, जिसके तहत उन्हें इलाज करने के लिए सरकार से आर्थिक मदद मिलती है। इस तरह पशुओं के लिए भी सार्वभौमिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की मांग की जा रही है। आपको बता दे की ओएमएफए के अध्यक्ष रबी बेहेरा ने प्रदेश के मत्स्यपालन और पशुपालन मंत्री गोकुलानंद मलिक को पत्र लिखकर इस बारे में बात की है, और उनसे कहा है कि पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।