Gardening tips: लौकी के पौधे में बंपर फ्रूटिंग के लिए एक चम्मच डालें ये चीज, 1 भी फल सुखकर खराब नहीं होगा बड़ी-बड़ी लौकी से लद जाएगी बेल

ये चीज लौकी के पौधे में मेल और फीमेल फूल का प्राकृतिक रूप से पोलीनेशन कराने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

लौकी का एक भी फल सुखकर खराब नहीं होगा

अक्सर लौकी के पौधे में मेल और फीमेल फूल का पोलीनेशन न होने की वहज से लौकी की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है और फूल फल में कन्वर्ड नहीं होते है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी के पौधे में मेल और फीमेल फूल का नेचुरल तरीके से पोलीनेशन कराने में बहुत फायदेमंद साबित होती है इस चीज की मिठास मधुमखी, तितली को अपनी ओर आकर्षित करती है जिससे मखियाँ नर फूल से पराग कण को मादा फूल के परागकोश तक ले जाते है जिससे लौकी के फल का विकास होता है ये चीज एक फूल से दूसरे फूल का पोलीनेशन कराने में उपयोगी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में करें ये काम और पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, सैकड़ों फूलों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

लौकी के पौधे में डालें ये चीज

लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको शहद, गुड़ और पानी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है शहद की मिठास मधुमखी और तितली को अपनी और आकर्षित करती है जिससे मधुमखी मेल और फीमेल फूल का प्राकृतिक रूप से पोलीनेशन कराने में फायदेमंद साबित होती है इसके अलावा शहद में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करते है जिससे वह अधिक फल और फूल पैदा कर सके। गुड़ मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और कीटनाशकों को दूर भगाता है। गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास और पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी होते है।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में शहद, गुड़ और पानी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 1 चम्मच शहद, एक टुकड़ा गुड़ को पानी में अच्छे से घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर लौकी के पौधे में फूलों के पास अच्छे से स्प्रे करना है जिससे मधुमखियां मेल फूल से फीमेल फूल का पोलीनेशन आसानी से कर सकेंगी।

यह भी पढ़े कमाल की है धान की ये किस्म, प्रोटीन के मामले में दूध अंडा भी फेल है इसके सामने मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment