ये चीज अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और गुणकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अपराजिता के पौधे में करें ये काम
अपराजिता के पौधे को देखभाल की बहुत जरूरत होती है ये एक धार्मिक और बेहद शुभ पौधा है इस पौधे की बेल में साफ सफाई करते रहना चाहिए। अपराजिता के पौधे में सूखे-मुरझाए हुए फूलों और फलियों को हटा देना चाहिए क्योकि मुरझाए हुए फूलों से फलियां तैयार होने लगती है और पौधा अपनी पूरी एनर्जी फलियों को बनाने में लगा देता है जिससे पौधे में फूलों की उपज कम हो जाती है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही तैयार कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज
अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम दूध और हल्दी के बारे में बता रहे है दूध में मौजूद पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पौधे के विकास और फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देते है। अपराजिता के पौधे में दूध डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और जेड मजबूत होती है जिससे पौधा स्वस्थ रहता है और अधिक मात्रा में फूल देते है। हल्दी अपराजिता के पौधे के लिए एक जैविक कीटनाशक का काम करती है। हल्दी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और कीटनाशक गुण शामिल है जो अपराजिता के पौधे को कीट और रोगों से दूर रखते है हल्दी पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देती है बीमारियों से बचाती है और फूलों की संख्या को भी बढ़ाती है इसलिए अपराजिता के पौधे में इन दोनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में दूध और हल्दी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में आधा कप दूध और आधा चम्मच हल्दी को डालकर पौधे की मिट्टी में इस फर्टिलाइजर को डालना है। ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल अधिक संख्या में आएंगे। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होंगे।