घने कोहरे से बैंगन की फसल बचाने के लिए अपनाएं कुछ खास टिप्स हम आपको बताते है। ठंड का मौसम आ चुका है। दिसंबर लगते कोहरा और भी घना होते जाएगा जिसके कारण फसलों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। ठंड का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते फैसले कई तरह की दिक्कतों से खराब हो जाती है। अब ऐसे में आपको हम कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी फसल सुरक्षित रहेगी। आइए जानते हैं क्या है यह फार्मूला
बैंगन की फसल को कोहरे से कैसे बचाए
1. ठंड के मौसम में फैसले खराब होने लगती है अब आपको ऐसे में क्या करना है लिए हम आपको बताते हैं सबसे पहले आपको इस बात पर ध्यान देना है कि बैंगन एक ऐसी फसल होती है जिसको ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। अब आपको फसल को सही मात्रा में पानी देना है।
2. बैंगन की फसल के खेतों में अगर पानी ज्यादा जमा होता है तो आपको इसकी व्यवस्था करनी होगी वरना इसमें कई बीमारियां फसल पर जोर करने लगेगी जैसे फफूंद और जीवाणु वाले रोग इसमें दिखने लगेंगे।
यह भी पढ़े: प्रगतिशील किसान बिना किसी खेत के प्रति एकड़ कमा रहे 4 लाख रूपए, जाने कैसे हुआ यह कमाल
3. अगर इसमें किसी प्रकार की बीमारी नजर आती है तो आपको दवाइयां का उपयोग करना होगा जिसमें वेबसेटियन, नैतिवो और स्टीफ्रोसिटिन दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए।
4. बैंगन की फसल में अगर फल छेदक समस्या दिखाई देने लगे तो आपको कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं अगर पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो फसल में आपको नजर आएगा कि नाइट्रोजन की कमी है जिसको खाद डालकर सही करना होगा।
5. बैंगन की फसल में आपको नमी और पानी पर विशेष ध्यान देना होगा। ठंड के चलते नामी अगर ज्यादा हो जाती है तो आपको इसमें कई तरह की दिक्कतें देखने को मिलेगी। जैसे फफूंद और जीवाणु रोग इसके लिए आपको बास्तियन और नेटिव दवा को 1 लीटर पानी में एक एमएल मिलाकर इस पर छिड़काव कर देना चाहिए।
6. बैंगन की फसल में अगर आपको उगता रोग दिखाई देता है तो आपको इसमें ट्राइकोडर्मा दवा को 1 लीटर पानी में 10 से 12 ग्राम मिलाकर के स्प्रे करना होगा जिससे इस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा। इस प्रकार आपको बैंगन की सही तरह से देखभाल करनी होगी ताकि आपको सही उत्पादन मिल सके।
यह भी पढ़े: घर के किसी कोने में करें मशरूम की खेती, जाने स्टेप बाय स्टेप कैसे की जाती है खेती