नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

नींबू के पौधे में फूल, फल काम आ रहे हैं तो चलिए आपको घरेलू खाद के बारे में बताते हैं जिनसे पौधों से ज्यादा फूल लिए जा सकते हैं-

नींबू का पौधा

गर्मियों में नींबू की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है, गर्मी में नींबू महंगा भी मिलता है। इसलिए लोग घर पर नींबू का पौधा लगा देते हैं। आजकल कई ऐसी वैरायटी आ गई है जिन्हें गमले में भी लगा कर ज्यादा नींबू प्राप्त किया जा सकते हैं। नींबू कभी भी लगाएं तो ग्राफ्टेड प्लांट या हाइब्रिड लगाएं इसमें ज्यादा फूल, फल आते हैं। नींबू का पौधा कभी बीज से नहीं लगाना चाहिए। अगर आपके घर में लगे नींबू के पौधे में फूल नहीं आ रहा है या फल नहीं बन रहा है तो चलिए जानते हैं कौन से पोषक तत्व देने हैं।

सबसे पहले करें मिट्टी का बदलाव

यहां पर हम आपको खाद और स्प्रे की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहला कदम आपको यह उठाना है कि पौधे को पोषण देना है। जिसके लिए मिट्टी बदलना है। अगर गमले में लगाया है तो तने को छोड़कर आसपास के किनारो की मिट्टी को निकाल दें। इसके बाद एक मिट्टी का मिश्रण तैयार करें। जिसमें दो चम्मच के करीब सीवीड फर्टिलाइजर, एक चम्मच हल्दी, 2 से 3 चम्मच प्याज के छिलकों का पाउडर, नीम खली दो मुट्ठी, दो चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर, अंडे छिलके नहीं है तो चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं कैल्शियम के लिए।

इसके अलावा दो बड़ा चम्मच सरसों की खली, थोड़ी सी गोबर की खाद और सामान्य मिट्टी मिलाकर मिश्रण तैयार करें और फिर गमले के आसपास भर दे। ऊपर से सामान्य मिट्टी से ढक देना है। चलिए अब जानते हैं आगे क्या करना है।

यह भी पढ़े-पूरी गर्मी घर पर मिलेगा फ्री का हरा-ताजा पुदीना, जानिए मार्च-अप्रैल में पुदीना लगाने का सरल और सही तरीका

रसोई मे रखी इस चीज का स्प्रे करें

अब हम यहां पर एक स्प्रे तैयार करेंगे। इसके लिए एक लहसुन की गांठ लेनी है, और उसे मिक्सर में पीस लेना है। इसके बाद कपड़े से इस रस को छान लेना है। करीब दो चम्मच रस 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे के ऊपर स्प्रे करना है। यह स्प्रे पौधे में करें जिसमें फूल नहीं बन रहे। अगर फूल बन रहे हैं तो इस स्प्रे नहीं करें। इस स्प्रे से पौधे में कीट नहीं आते हैं और पौधा हरा भरा रहता है। अगर फूल बन रहा है तो यह स्प्रे ना करें। इसके बाद 30 एमएल यह लहसुन का रस 2 लीटर पानी में मिलाना है और मिट्टी में डालना है। मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार पानी आपको देना है।

पौधे में जब फूल रहते है उस समय पानी कम देना चाहिए। मिट्टी सूखने पर थोड़ा पानी दें। नहीं तो फूल झड़ जाते है। पौधे में फूल आ जाये तो देखें परागण करने वाले कीट आ रहे या नहीं। अगर नहीं आ रहे तो शहद की कुछ बूंदे छिड़के।

यह भी पढ़े-गर्मी में नहीं सूखेगी तुलसी, खाद-पानी और मिट्टी से जुड़े यह नियम दिमाग में बैठायें, हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment