Farming Tips: प्याज की खेती में बंपर कमाई के लिए करें ये 3 काम, बीजो का 100% होगा जमाव, नर्सरी पूरी तरह होगी तैयार

Farming Tips: प्याज की खेती में बंपर कमाई के लिए करें ये 3 काम, बीजो का 100% होगा जमाव, नर्सरी पूरी तरह होगी तैयार।

प्याज की खेती में बंपर कमाई

प्याज की डिमांड हर जगह है और कभी-कभी इसकी कीमत भी आसमान छूने लगती है। जिसके बाद किसानों को प्याज की मुंह मांगी कीमत मिलती है। लेकिन अगर सही तरीके से नर्सरी ना तैयार की जाए बीज का उपचार न किया जाए तो किसानों को नुकसान भी हो जाता है। क्योंकि पैदावार कम होती है। इसलिए आज हम किसान भाइयों को बताएँगे की प्याज की खेती के लिए बीज को अच्छे से कैसे तैयार करें। जिससे पूरे बीज का जमाव देखने को मिले। कोई भी बीज बर्बाद ना जाए। 100% नर्सरी तैयार हो जितने भी हम बीज बोयें सभी के सभी बीज उगे।

यह भी पढ़े- गमलें में लगा आम का पेड़ फलों से झूल जाएगा, 2 रु की ये चीज डालें, पौधे की हर समस्या दूर करके आम से लाद देगा

करें ये 3 काम, बीजो का 100% होगा जमाव

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कि प्याज की नर्सरी पूरी तरह से तैयार करने के लिए बीज बोने से पहले उसे अंकुरित कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको बीजों को करीब 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है।
  • उसके बाद आपको फिर जूट का बोरा लेना है और नमी युक्त बोरे में 12 घंटे के लिए प्याज के बीजों को रखना है।
  • इसके बाद जब आपको सफेद अंकुरण दिखने लगे तब उसे बोना है। लेकिन इससे पहले आपको एक काम करना है चलिए उसके बारे में बताते हैं कि बीजों का उपचार कैसे किया जाता है।

प्याज के बीज उपचार और नर्सरी कैसे करें तैयार

प्याज की नर्सरी तैयार करने की बात की जाए तो इसके लिए आपको ऐसी मिट्टी तैयार करनी होगी जिसमें पोषक तत्व हो और पानी की निकासी भी बढ़िया हो। जिसके लिए आप कोकोपीट मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर उसमें बीज बो हो सकते हैं और वहां पर नर्सरी उसकी तैयार होगी। लेकिन बीज बोने से पहले आपको उपचार का लेने चाहिए। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां और कीट नहीं लगेंगे। इसके लिए आप करीब दो ग्राम थेराम के साथ कार्बेंडाजिम से प्याज के बीजों का उपचार कर लेंगे। उपचारित बीज बौने के बाद में कई तरह की समस्याएं नहीं आती हैं। इससे पौधा रोग मुक्त रहेगा और किसानों को नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े- नौसिखिया किसान भी इस फसल से 35 दिन में 1 एकड़ से 3 लाख 50 हजार रु कमा रहे, जानिये लागत और कैसे करें खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment