करोड़ों कमाने का सॉलिड आईडिया ये चीज की खेती, मिट्टी खाद का खर्चा भी बच जाएगा सिर्फ पानी में होती है फसल तैयार मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम।
करोड़ों कमाने का सॉलिड आईडिया ये खेती
इस हरी चीज की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड मार्केट में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है इसको खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनिया हमेशा तैयार रहती है क्योकि वो इसका कैप्सूल और पाउडर बनाकर दोगुनी कीमत पर मार्केट में बेचती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है क्योकि इसकी खेती में खाद मिट्टी की जरूरत नहीं होती है क्योकि इसकी खेती सिर्फ पानी में की जाती है। हम बात कर रहे है स्पिरुलिना की खेती की स्पिरुलिना की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
स्पिरुलिना की खेती
अगर आप स्पिरुलिना की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में डिटेल में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आपको बता दें स्पिरुलिना की खेती के लिए तापमान 15 से 45 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए और पानी का PH मान 9 से ज़्यादा होना चाहिए। स्पिरुलिना को उगाने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि नल का पानी इसकी क्लोरीन शैवाल को नुकसान पहुंचा सकता है। समुद्री इलाके से दूर होने पर पानी का पीएच बढ़ाने के लिए सोडियम क्लोराइड, खाने का सोडा, या नमक डाला जा सकता है। अगर आप इसकी खेती तालाब में करते है तो तालाब में संवर्धन माध्यम का तापमान और 20-25 सेमी ऊंचाई का स्तर बनाए रखें। स्पिरुलिना एक प्रकार का शैवाल है जो ताजे या खारे पानी में उगता है।
कितनी होगी कमाई
स्पिरुलिना की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि इसकी डिमांड मार्केट में खूब होती है इसका कैप्सूल और पाउडर बाजार में बहुत बिकता है स्पिरुलिना की खेती से एक एकड़ में रोज़ाना करीब 32 किलो उत्पादन हो सकता है इसकी कीमत बाजार में करीब 800 रूपए प्रति किलो तक होती है तो एक दिन में 25,600 रूपए की कमाई हो सकती है। इस हिसाब से एक महीने में करीब 7,68,000 रूपए तक की कमाई हो सकती है स्पिरुलिना की खेती एक लाभदायक कारोबार है। आप इसकी खेती से सालाना करोड़ों रूपए कमा सकते है।