किसानों पर मेहरबान सरकार, 4 हजार रु प्रति एकड़ सब्सिडी देने का किया ऐलान, जानिए कृषि मंत्री ने क्या कहा

किसानों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ ₹4000 सब्सिडी देगी, तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं शर्तें

किसानों को प्रति एकड़ ₹4000 सब्सिडी मिलेगी

किसानों की आर्थिक मदद के लिए राज्य स्तर पर कई राज्य सरकार की योजनाएं भी चल रही हैं, जिसमें किसानों को खाद, बीज, पानी आदि के लिए सब्सिडी दी जाती है, लेकिन आज हम एक ऐसी सब्सिडी योजना के बारे में बात कर रहे हैं, जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनेगी यानी सरकार किसान के खेत की जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है, जिससे खेती की लागत कम होगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि किस राज्य सरकार के पास क्या योजना है, किसे क्या करना होगा।

मिट्टी उपजाऊ होगी और अनाज स्वस्थ होगा

किसान देश का पेट भरते हैं और मिट्टी से हमें अन्न मिलता है, लेकिन आजकल पैदावार बढ़ाने के लिए रासायनिक खादों का इस्तेमाल बढ़ गया है, खेत की मिट्टी खराब हो रही है, प्रदूषण पर्यावरण में फैल रहा है। खेती में अगर रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है तो जो उपज प्राप्त होती है वो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं होती है. कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. ये सब देखते हुए सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

कृषि वैज्ञानिक भी कह रहे हैं कि मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए किसानों को प्राकृतिक खेती करनी चाहिए, जिसके लिए कृषि मंत्री ने बताया कि बिहार राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ ₹4000 की सब्सिडी देगी।

यह भी पढ़े-मल्चिंग के लिए किसानों को मिल रहे हैं 20 हजार रु, खरपतवार नहीं उगेगी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी

कैसे मिलेगा लाभ?

बिहार राज्य सरकार कृषि सखियों का चयन करेगी. ये कृषि सखियां किसानों को प्राकृतिक खेती कैसे करें और सब्सिडी का लाभ कैसे पाएं, इसकी जानकारी देंगी। जिसमें सरकार ने 20000 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सकेंगे.

इस योजना के तहत अधिकतम एक एकड़ में लाभ दिया जा रहा है. ये कृषि सखियां किसानों को प्राकृतिक खेती करने और उस पर सब्सिडी दिलाने में मदद करेंगी. इन कृषि सखियों को पैसे भी मिलेंगे. उन्हें प्रतिदिन ₹300 मिलेंगे और उन्हें महीने में 16 दिन काम करना होगा, इसके साथ ही हर महीने ₹200 भी मिलेंगे। आपको यह भी पता चलेगा कि पहले सरकार इन कृषि सखियों को प्रशिक्षित करेगी और फिर वे किसानों के साथ काम करेंगी।

यह भी पढ़े- किसान के खेत के चारों तरफ होगी तारबंदी, सिर्फ 20% अंशदान करना होगा, जानिए क्या है तारबंदी योजना, जिसका लाभ अब किसानों को मिलेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment