Agricultural Tips: नीलगाय से परेशान किसान खेत की बाउंड्री में लगाएं ये 2 में से कोई एक पौधा, सूंघते ही उल्टे पैर भाग जाएगा जानवर!

फसल को नीलगाय से सुरक्षित रखने के लिए खेत की बाउंड्री में ये पौधे जरूर लगाने चाहिए। ये पौधे जंगली जानवरों को भगाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

खेत के किनारे लगाएं ये 2 में से कोई एक पौधा

किसान नीलगाय से काफी ज्यादा परेशान रहते है क्योकि नीलगाय और कई जंगली जानवर खेत में घुस कर फसल को बर्बाद कर देते है जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे दो पौधों के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को खेत में लगी फसल से दूर रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है क्योकि इन पौधों की तेज सुगंध नीलगाय को बिलकुल पसंद नहीं होती है। इसलिए जानवर खेत से दूर रहते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे खेत के किनारे बाउंड्री में लगाने है।

नींबू का पौधा

नीलगाय से परेशान किसान खेत के किनारे नींबू का पौधा लगा सकते है नींबू के पौधे में से बहुत ज्यादा तीव्र तेज सुगंध आती है जो नीलगाय और कई जंगली जानवरों को बिलकुल भी पसंद नहीं होती है और नींबू के पौधे में कांटे भी होते है जो नीलगाय और कई जानवरों को खेत के अंदर नहीं घुसने देते है। इसलिए खेत के चारों तरफ नींबू का पौधा बहुत आसानी से आप लगा सकते है। जिससे फसल जानवरों से सुरक्षित रहेगी।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: फरवरी में करें ये बेल वाली सब्जियों की खेती, 60 दिन में होगी बंपर कमाई मंडी में है खूब डिमांड, जाने नाम

करौंदा का पौधा

किसान खेत के किनारे बाउंड्री में करौंदे का पौधा भी लगा सकते है करौंदे के पौधे को खेत के किनारे लगाने से नीलगाय और कई जानवर खेत में नहीं घुसते है ये पौधा फसल को सुरक्षित रखने के साथ-साथ डबल अर्निंग के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योकि इसके फल मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होते है इसके फलों की मांग बाजार में बहुत अधिक होती है करौंदे के फलों से अचार, जेली, मुरब्बा, चटनी, और कैंडी बनाई जाती है। नीलगाय से परेशान किसान खेत की बाउंड्री में करौंदे का पौधा जरूर लगाएं।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment