राजस्थान बजट में किसानों को मिले कई बड़े उपहार, 30 हजार रु इस योजना के अंतर्गत किसानों को दे रही सरकार, जानिए किसे मिलेगा लाभ

राजस्थान के बजट में किसानों को कई खुशखबरी मिली है, जिसमें से एक ऐसी योजना है जिससे किसानों को ₹30000 तक का लाभ होगा। चलिए जानते हैं सरकार ने शर्त क्या रखी है-

राजस्थान बजट

किसानों के हित में सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है। जिसमें राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमार द्वारा बुधवार को राजस्थान का बजट पेश किया गया। जिसमें किसानों के हित में भी कई बड़ी घोषणाएं हुई है। जिनकी जानकारी आपको इस लेख में हम कम शब्दों में देने जा रहे हैं। जिसमें आपको बता दे की एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसानों को ₹30000 का लाभ होगा। इस योजना का फायदा अगर किसान लेते हैं तो उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इन शर्तो का पालन करने से किसानों को खेती में खर्च कम आएगा और सरकार से ऊपर से मदद भी मिल जाएगी।

यानी कि फायदा ही फायदा है तो चलिए सबसे पहले आपको इस योजना के बारे में बताते हैं, उसके बाद हम आगे जानेंगे कि राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए अन्य कौन-कौन से लाभ इस बजट के बाद मिलने वाले हैं।

किसानों को ₹30000 आर्थिक सहायता

किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र से लेकर विभिन्न राज्य सरकार भी कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। जिसमें आज हम राजस्थान राज्य सरकार की बात कर रहे हैं। बजट में सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अगर किसान बैल से खेती करते हैं तो उन्हें हर साल ₹30000 आर्थिक सहायता मिलेगी।

आपको बता दे की बैल से खेती करने पर ट्रैक्टर का खर्चा नहीं आता है। देश में आज भी कुछ ऐसे किसान है जो बैल से खेत की जुताई करते हैं और अनेक काम भी बिना ट्रैक्टर की मदद से करते हैं। जिससे हजारों रुपए की बचत हो जाती है और कुछ किसान ऐसे हैं जिनके पास ट्रैक्टर का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं है तो वह बैल की मदद से खेती कर रहे हैं।

तो सरकार उन्हें आर्थिक सहयोग देगी। जिससे वह बैल की खरीदी कर सकते हैं। बैल की देखरेख कर सकते हैं। सरकार गोवंश और नंदी शालाओं पर भी अनुदान दे रही है। जिसकी राशि 15% तक बढ़ा दी गई है। दरअसल सरकार पशुपालन को प्रोत्साहित कर रही है, इससे कई फायदे हैं, कमाई अलग से हो जाएगी और गोबर-गोमूत्र से खाद-कीटनाशक भी बना सकते हैं।

राजस्थान बजट में किसान

यह भी पढ़े-पशुपालकों को 2-2 भैंस और पशु आहार मिला, इस समुदाय के लोगों की हुई चांदी, जानिए योजना

किसानों के हित में कई बड़े फैसले

राजस्थान बजट में किसान के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं तो चलिए नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार उनके बारे में जानते हैं-

  • राजस्थान के किसानों को गेहूं की एमएसपी पर डेढ़ सौ रुपए का बोनस भी मिलेगा।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का लाभ दिया जाएगा।
  • 5000 किसानों को राज्य के बाहर भ्रमण के लिए सरकार भेजेगी। जिससे किसानों को खेती से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी।
  • प्रति हेक्टेयर सरकार ₹2500 अनुदान भी देगी।
  • खेती के लिए किसानों को ग्रीनहाउस, पॉलीहाउस इसके अलावा मल्चिंग की सुविधा के लिए 225 करोड रुपए का बजट बनाया गया है।
  • किसान ने अपनी फसल की सुरक्षा कर सके इसके लिए 75000 किसानों को अनुदान दिया जाएगा।
  • राजस्थान के कृषि विकास योजना के लिए सरकार करीब 1350 करोड रुपए खर्च करेगी।
  • जैविक खेती के लिए सरकार कार्य करेगी। जिससे किसानों के खेत की मिट्टी उपजाऊ होगी। पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा।
  • फसल की सुरक्षा के लिए तारबंदी पर भी काम किया जाएगा। करीब 30000 किलोमीटर लंबाई में तारबंदी के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी।

यह भी पढ़े- सभी किसान कर सकते हैं ड्रोन से खेती, 5 लाख रुपए सब्सिडी दे रही सरकार, नहीं खरीदना तो किराए पर भी ले सकते हैं किसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद