एक बीघा से 60 हजार रुपए कमा रहा किसान, टमाटर की ये किस्म दे रही बंपर पैदावार, जानिए कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का फॉर्मूला

किसान अगर छोटी-सी जमीन में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए आपको गोंडा के किसान की सफलता की कहानी बताते हैं-

किसान का परिचय

नमस्कार किसान भाइयों, इस लेख में आज हम आपको एक नए किसान के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो अन्य किसानों से प्रेरित हाेकर ही खेती से अधिक कमाई कर रहे हैं, और 90 दिन के फसल से कम लागत, कम जमीन से अच्छा मुनाफा कमा रहे है। किसान का नाम अशोक कुमार मौर्य और वह गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पढ़ाई पूरी करने की वजह खेती से कमाई करने की सोची और उसमें उन्हें सफलता भी मिली। अब अन्य किसान मुनाफा कैसे लें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

तब चलिए जानते है किसान टमाटर की कौन सी वेराइटी लगाते हैं, इस खेती में उन्हें कितनी लागत आ रही है और उसमें शुद्ध मुनाफा कितना हो रहा है।

टमाटर की खेती

टमाटर की खेती कमाई का अच्छा विकल्प है, पर टमाटर की मांग साल भर बनी ही रहती है। लेकिन किसानों को अगर मंडी में अच्छा भाव मिलता है, तभी मुनाफा होता है। जिसमें किसान मौर्य बताते हैं कि वह नामधारी NS 524 वैरायटी के टमाटर लगाते हैं। जिसकी अच्छी कीमत उन्हें मिलती है। यह बड़े आकार के टमाटर होते हैं। जिनकी गुणवत्ता भी बढ़िया होती है। जिससे किसानों को फायदा हो रहा है।

टमाटर की खेती की खेती से कमाई करने के लिए किसानों को इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। रोग-बीमारी-कीट आदि के बारे में पहले ही जानकारी लेनी चाहिए। ताकि समय पर उसका निराकरण कर सके। जिसमें किसान बताते हैं कि वह अक्टूबर में नर्सरी लगाते हैं। नवंबर में पौधों की रोपाई कर देते हैं और 60-70 दिन में फूल आने लगते हैं। फिर 90 दिन में टमाटर की फसल तैयार हो जाती है। टमाटर की फसल में विभिन्न रोगों और फल छेदक कीटो की समस्या भी आती है, जिसका किसानों को समय रहते समाधान करना चाहिए।

किसान का परिचय

यह भी पढ़े- गन्ने से अनोखे उत्पाद बनाकर किसान देश के साथ विदेश में भी बना रहा ग्राहक, खेती से अधिक यहां होगी कमाई

लागत और मुनाफा

टमाटर की खेती से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसान के पास अच्छा बाजार होना चाहिए और मंडी में आवक कम होनी चाहिए। अगर मंडी में आवक अधिक हो जाती है तो किसानों को नुकसान भी हो जाता है। जिसमें किसान मौर्य बताते हैं कि उन्हें अपने मंडी में अच्छी कीमत टमाटरों के मिल जाती है।

15000 की लागत से वह एक बीघा में टमाटर की खेती करते हैं तो उससे उन्हें 50 से ₹60000 तक की कमाई हो जाती है। लेकिन आपको बता दे कि अगर बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती करते हैं तो किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं। मगर उसके लिए उन्हें मंडी में अच्छी कीमत मिलनी चाहिए। इसके लिए किसानों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

यह भी पढ़े- सब्जी के साथ फूलों की खेती करके किसान 1 कट्ठा की जमीन से 12 हजार रु की कर रहा कमाई, जानिये बिहार के इस किसान के मुनाफे की दास्तान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद