मामूली से दिखने वाले इस पान की खेती से किसान कमाता है महीने का 1.50 लाख रुपए, इस किसान ने पैन की खेती से खूब पैसा कमा लिया है। आइये इस किसान के बारे में विस्तार से जानते है।
किसान रामविलास ठाकुर
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो मामूली पान के पत्तों की खेती करके महीने के लाखों रुपए कमा रहा है। खड़गिया जिले के रहने वाले रामविलास ठाकुर जो बीते 60 सालों से पान की खेती करते आ रहे हैं। यहां पर बड़े स्तर पर पान की खेती की जाती है।
छोटे स्तर से की थी खेती शुरू
रामविलास ठाकुर का कहना है कि उन्होंने सालों पहले अपने पूछते नहीं व्यवसाय को आगे बढ़ते हुए पान की खेती शुरू की थी इतना ही नहीं वह पान की खेती करते-करते एक कट्ठा से लेकर 10 कट्टा तक पहुंच चुके हैं। लेकिन अब इससे ज्यादा 68 साल की उम्र में खेती कर पाना मुश्किल है। इतना ही नहीं किसान का कहना है कि वह सालों से देसी पान, कोलकाता पान, पाटन पान, मघई पान और बांग्ला किस्मों की खेती करते आ रहे हैं। इन किस्म से इनको अच्छा उत्पादन भी प्राप्त होता है।
पान की खेती में अपनाया यह खास फार्मूला
किसान का कहना है कि पान की बेल को उष्णकटिबंधीय जलवायु की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। पान की खेती हाई ग्राउंड के साथ में आर्द्रभूमि में भी कर सकते हैं। किसान का कहना है कि वह एक खास फार्मूले का उपयोग करते हैं जिससे कि पान के पत्ते में हरा कलर आता है।
वह डीएपी खाद के साथ खली का उपयोग करते हैं खाली पान के जड़ों में देने से फायदा होता है कि पान के पत्तों का कलर हरा हो जाता है जिससे कि इसकी मार्केट में कीमत ज्यादा मिलती है।
पान के पत्तों से कमाई
पान की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा रहा है। किसान रामविलास ने बताया कि वह 10 कट्टा खेती करते हैं जिसमें लगभग 1 लाख का अच्छा आ जाता है। इसके बाद वह हर महीने हजार रुपए तक खर्च करके अच्छा उत्पादन प्राप्त करते हैं। इसके बाद में लगभग हर दिन 5000 के लगभग पेट व्यापारियों को देते हैं इस प्रकार 50 पत्ते से 10000 की कमाई हो जाती है। रोजाना यह 5 से ₹10000 की कमाई करते हैं। और महीने भर में यह किस 10 कट्टा से 1.50 लाख रुपए की कमाई कर लेता है।