विज्ञान की इस टेक्निक से किसान कर सकते हैं ताबड़तोड़ कमाई। आज हम आपको ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती मुख्यतः गर्मी और बरसात में की जाती है, लेकिन इसकी खेती सर्दियों में खास विधि से की जाए तो इससे अच्छा उत्पादन मिलता है साथ ही मुनाफा भी तीन-चार गुना ज्यादा बढ़ जाता है। हम बात कर रहे हैं खीरे की खेती की अगर आप इस विधि से खेती करते हैं तो आपके लिए यह बहुत बेहतर साबित हो सकती है। आइए इस तकनीकी के बारे में जानते हैं।
विज्ञान की टेक्निक
आज हम आपको जिस तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम लो टनल विधि है। इस विधि के जरिए आप खीरे की खेती से चार गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस विधि के लिए आपको दो से तीन मीटर लंबी और एक सेंटीमीटर मोटी लोहे की रॉड या फिर बांस की पत्तियां जो की अर्द्ध गोलाकार एक से डेढ़ मीटर चौड़े बेड पर 2 मीटर की दूरी पर जिसको आप गाड़ सके।
इसके साथ ही आपको देखना होगा कि 25 से 30 माइक्रोन की पारदर्शी पॉलिथीन सीट से इसको अच्छे से ढक देना है। इसके बाद में आपको लगभग ऊंची टनल बन जाएगी जिससे कि इससे फसल पर किट और रोग नहीं आएंगे और नुकसान नहीं होगा साथ ही मौसम का भी इस पर कम असर होगा जिससे आपको नुकसान का खतरा टल जाएगा।
यह भी पढ़े: फ्री में होगा अब 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा, 12 जनवरी से पहले कर दे आवेदन, जाने आवेदन का तरीका
सिंचाई का तरीका
आपको सबसे पहले इसकी खेती करने के लिए बीजों का चुनाव अच्छे से करना होगा ताकि पौधे का विकास सही तरह से हो पाए इसके साथ ही सब्जियों या फिर फलों का सही समय पर पक कर हो जाए। इतना ही नहीं आपको इस बात पर भी खास ध्यान देना होगा कि आपको इसकी सिंचाई ड्रिप इरीगेशन तकनीक से करनी होगी जिससे कि फसल अच्छा उत्पादन दे सके।
इस तकनीक से कमाई
इस तकनीक का फायदा यह है कि इससे दिन में टेंपरेचर लगभग 25 सेल्सियस से लेकर रात का टेंपरेचर 15 सेल्सियस डिग्री तक बना रहता है और अगर आप खीरे की खेती में देसी खाद का उपयोग कर लेते हैं, तो इसके बाद में आपको डीएपी, पोटास और सल्फर लाइन तैयार करके इसमें दबा देते हैं।
अगर आप इस विधि का इस्तेमाल करके खेती करते हैं तो आपको इसमें ₹10000 का खर्च प्रति बीघा आ जाता है। वही कमाई की अगर बात करते हैं तो प्रति बीघा आपको 50 से ₹60000 की कमाई हो जाती है। इसका मतलब साफ है कि जितनी आप लागत लगते हैं उसे चार गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।