5 एकड़ में 3 तरह की सब्जी ऊगा रहे है किसान, 4.50 लाख सलाना कमा रहे है, जानें कैसे

5 एकड़ में 3 तरह की सब्जी ऊगा रहे है किसान, 4.50 लाख सलाना कमा रहे है, जानें कैसे।

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए कुछ ऐसी हम चार फसल लेकर आए हैं जिसमें आप 5 एकड़ में 3 तरह की सब्जी ऊगा सकते हैं जिससे आपको सालाना 4.50 लाख आराम से कमा सकते हैं तो जैसा कि आपको बता दे अभी बरसात का मौसम है इसमें खेतों की बुबाई का समय है इस समय सब्जियों को लगाया जाता है और ठंड के समय आपको काफी अच्छी सब्जियां देखने को मिलती है और इसमें से आपको कमाई भी अच्छी खासी होती है। चलिए जानते है कौनसी सब्जी को लगाने से अच्छा मुनाफा मिलता है।

1. कद्दू

हम जी पहले सब्जी की बात करें वह कद्दू की सब्जी है और कद्दू भारत की राष्ट्रीय सब्जी भी कहलाती है कद्दू की खेती किस सिर्फ 3 महीने के अंतराल में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं बढ़िया मात्रा में प्रोटीन होने की वजह से कद्दू के बीज की अक्सर डिमांड हमेशा बढ़ती रहती है और साथ ही इसके फलों की मिठाई भी बनाई जाती है जिसकी वजह से इसकी और भी ज्यादा डिमांड बढ़ती रहती है कद्दू की खेती करने के लिए जल निकास वाली जमीन का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है इसकी बेहतर खेती करने के लिए इसकी पीएच मान का भी ध्यान देना पड़ता है इसका पीएच मान 7 से 8 के बीच में होना चाहिए बरसात के मौसम में कद्दू की बुवाई की जाती है कद्दू की खेती बीजों के जरिये की जाती है बीजों को खेतों में लगाया जाता है और उसके बाद 3 महीने बाद आपको कद्दू के पौधे में कद्दू से भरा दिखाई देंगे तो शुरू कीजिए इस फसल की खेती और कमाए लाखों का मुनाफा।

5 एकड़ में 3 तरह की सब्जी ऊगा रहे है किसान, 4.50 लाख सलाना कमा रहे है, जानें कैसे

यह भी पढ़े चुड़ैल का बर्तन है ये अनोखी सब्जी, खाने के लिए लोग मरे जा रहे है, जीवन को लम्बा बनाने के लिए सबसे आगे, जानिए चुड़ैल के बर्तन के फायदे

2. टमाटर

टमाटर की खेती करने के लिए उसकी बीजों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है बीजों को खेतों में छिड़का जाता है उसके बाद पानी की सिचाई करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि अपन इस फसल को बरसात के मौसम में लगा रहे है बरसात के मौसम में लगाने के बाद आपको भूमि का चयन भी बहुत ही अच्छे से करना चाहिए क्योंकि जल निकासी वाली जमीन का होना बहुत ही जरूरी होता है। इस फसल के पौधे लगाने के बाद 3 महीने बाद आपको टमाटर के पौधों में टमाटर से भरे दिखाई देंगे ,जो की बहुत सुन्दर देखते है तो चलिए शुरू कीजिये इस फसल की खेती को और कमाए लाखो रुपये।

3. गोभी 

गोभी जो कि लोग बहुत ही अधिक मात्रा में खाना पसंद करते हैं गोभी की डिमांड बाजार में इतनी रहती है कि लोगों की लगी रहती है लाइन, गोभी सस्ती हो चाहे महंगी लोग फिर भी खाना बहुत ही पसंद करते हैं तो गोभी की खेती करने के लिए आपको खेतों को पहले अच्छे तरीके से तैयार कर ले उसके बाद खेतों में गोबर की खाद और अन्य खाद डालकर उपजाऊ बना ले, गोभी के बीजों को लगा दिया जाता है क्या ऑडियो में उसके बाद रोपाई ज्यादा से ज्यादा कर हाथ से करनी चाहिए क्योंकि फसल काफी अच्छी को खेत में लगा दे उसके बाद ,सिंचाई करने की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि बरसात के मौसम में लगा रहे हैं जल निकास वाली जगह का आपका चुनाव करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है और आपको बता दिया जाए गोभी की फसल आराम से 2 महीने के अंदर आ जाती है जिससे आप काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं बहुत से किसान लोगों ने गोभी की फसल को अपनाया है दूसरी फसल को छोड़कर जिससे उनका काफी अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिला है।

कमाई और निवेश

जैसा कि आपको बता दे इन तीनों फसल को आप 5 एकड़ की जमीन में आराम से कर सकते हैं 5 एकड़ की जमीन में आपको सालाना का 4 लाख 50000 रूपये का मुनाफा देखने को मिलेगा तो आपको बता दिया जाए इन तीनों फसल में आपको लागत आराम से ₹1 लाख तक की आएगी और आपको एक ही बार एक लाख रुपये लगाना है और आपको हर साल इसका डबल मुनाफा देखने को मिलेगा और जैसा कि आपको बता दे अगर इन फसल को अगर बाहर ले जाकर भी बेचते है तो आपको इससे ज्यादा भी मुनाफा देखने को मिल सकता है जैसा कि आपको महीने का आपको 90 से 80 हजार रुपए देखने को मिल सकता है तो चलिए शुरू कीजिए इस फसल की खेती को और बन जाए लाखों के रुपए के मालिक।

यह भी पढ़ेपहाड़ो की रानी कहलाने वाली ये सब्जी, किसान के खेत में लगा देगी ATM मशीन, बाजार में बिकती है 1500 रूपये किलो

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद